शनिवार, 29 दिसंबर 2018

गोधना के किसानों ने कर्नाटक पावर प्लांट द्वारा अधिग्रहित भूमि वापस कराने सीएम से की मांग ◆ राजेश्री महंत रामसुंदर दास के नेतृत्व में गोधना के किसानों ने की मुलाकात


 मिशन क्रांति न्यूज.
 जांंजगीर-चाम्पा। नवागढ़ ब्लाक के गोधना के किसानों ने कर्नाटक पावर  प्लांट के द्वारा अधिग्रहण किए गए भूमि को वापस कराने रायपुर जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की।  प्रभावित किसानों ने अपने मांग पत्र में कुल 1260 एकड़ जमीन किसानों को वापस करने की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की।
ज्ञात हो कि भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री पद धारण करने तथा किसानों के हित में टाटा इस्पात संयंत्र द्वारा बस्तर में अधिग्रहित सत्रह सौ एकड़ जमीन किसानों को वापस किए जाने से प्रभावित होकर जिले में स्थापित होने वाले औद्योगिक संस्थानों द्वारा अधिग्रहित भूमि किसानों को वापस किए जाने की मांग रखने का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गोधना के किसानों ने अपनी मांगे राजेश्री डॉक्टर महंत रामसुंदर दास के समक्ष रखी और कहा कि  मुख्यमंत्री  ने बस्तर के किसानों की जमीन उन्हें वापस करने का आदेश दिया है अतः हमारी मांग भी उनके समक्ष पहुंचाने की दया करें महंत जी ने किसानों को मुख्यमंत्री जी से मुलाकात करा कर उनकी मांग उनके समक्ष रखी किसानों ने मुख्यमंत्री को बताया कि कर्नाटक पावर प्लांट कर्नाटक सरकार द्वारा स्थापित होने की बातें कह कर ग्राम गोधना सलखान एवं कुकदा की कुल 1260 एकड़ दो फसली उपजाऊ भूमि को अधिग्रहित कर ली गई है 7 वर्ष बीत जाने के पश्चात भी आज तक संबंधित भूमि में कोई भी उद्योग स्थापित नहीं हुआ है अतः अब जमीन किसानों को वापस किए जाने का आदेश प्रदान करने की मांग उन्होंने मुख्यमंत्री से की मुख्यमंत्री ने किसानों से पूछा कि जमीन किसी निजी कंपनी ने अधिग्रहित की है या शासन ने ? किसानों ने उन्हें बताया कि कर्नाटक सरकार द्वारा जमीन अधिग्रहित है मुख्यमंत्री जी ने संपूर्ण मामले को संज्ञान में लेकर विचार पूर्वक निर्णय लेने का आश्वासन किसानों को दिया यहां यह उल्लेखनीय है कि श्री बघेल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहते हुए पद यात्रा के दौरान ग्राम गोधना पहुंचे थे जहां उन्होंने कांग्रेस की सरकार बनने पर जमीन वापस किए जाने का आश्वासन किसानों को दिया था
निर्मल दास वैष्णव ने ली थी किसानों की बैठक- यहां यह उल्लेखनीय है कि किसानों के बुलावे पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता निर्मल दास वैष्णव ने दिनांक 26 दिसंबर को गोधना पहुंचकर किसानों के प्रतिनिधि मंडल की बैठक ली थी और उन्हें उनके मांग के अनुरूप मुख्यमंत्री जी से मिला कर समस्या का यथासंभव समाधान करने के उचित पहल का आश्वासन दिया था उन्होंने यह बातें राजेश्री महंत रामसुंदर दास जी महाराज के समक्ष रखी और उनके नेतृत्व में किसानों को मुख्यमंत्री से मिलाने में सहयोग की !
    उचित निर्णय से किसानों का होगा भला- यदि बस्तर की तरह यहां भी किसानों की भूमि उन्हें वापस की जाती है तो निश्चित ही सरकार द्वारा जनहित में उठाया गया यह एक क्रांतिकारी कदम होगा जिससे सैकड़ों किसानों के परिवार लाभान्वित होंगे, मुख्यमंत्री से राजधानी पहुंचकर मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में  जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता निर्मल दास वैष्णव ,कांग्रेस के युवा नेतृत्व जगदीश यादव, नारायण प्रसाद यादव, मंसाराम कश्यप, प्रहलाद साहू ,मनीराम साहू ,दादू राम साहू ,लखन लाल धीवर, शिव कुमार धीवर सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे

कर्जमाफी अन्नदाता किसानों के हित में,, राज्य सरकार के साहसिक कदम...किसानों के हालात बदलने केंद्र और राज्य सरकार को कारगर योजना लागू करने की दरकार...




डायमंड शुक्ला
संपादक
मिशन क्रांति न्यूज
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में इस बार सरकार बनने के दस दिनों बाद अन्नदाता, किसानों के कर्जमाफी का ऐलान किया था। जिस पर किसानों ने भरोसा जताया और शायद यही वजह है,,कि इस बार कांग्रेस के पक्ष में जनादेश आया,,विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत हुई...और राज्य में छत्तीसगढ़ के मुखिया ने दस दिनों में कर्जमाफी कर घोषणापत्र में किए वादे पूरा कर किसानों का भरोसा जीत लिया। वाकई यह सरकार का साहसिक कदम है...किसान हित में लिए गए इस ऐतिहासिक फैसले को लेकर राज्य सरकार भूपेश बघेल के प्रति अन्नदाताओं की उम्मीदें बढ़ गई है।

 हालांकि अभी चुनौतियां भी बहुत है,,विपक्षी पार्टी जहां सरकार के इस कदम को भी सही बताने की बजाय किसानों के कर्जमाफी में खामियां बताकर खुद को किसान हितैषी साबित करना चाह रहे हैं...पर जनता जनार्दन को सही गलत की परख है,,,पूर्व में उद्योगपति , व्यापारी,ठेकेदार और अपने चहेतों को लाभ दिलाने वाली रमन सरकार के मंत्री कई तरह के राग अलाप रहे हैं...एक मंत्री ने तो सार्वजनिक मंच से दस दिन में कर्जमाफी नहीं होने पर विधायक से इस्तीफा देने की बात तक कर डाली, लेकिन उसके बाद जनाब अपने बात से ही मुकर गए। आखिर इन नेताओं की यह पुरानी आदत जो रही है,,अब हकीकत छत्तीसगढ़ के जनता के सामने हैं...हालांकि किसानों के हालात बदलने के लिए केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर बहुत कुछ करने की दरकार है,,,सरकार जनहितैषी हो, खासकर भारत देश के अन्नदाता, किसानों के हित में काम हो...फैसला हो...क्योंकि आज भी राष्ट्र में गांवों में अन्नदाताओं की तादात  सबसे अधिक है,,और सबसे पिछड़े हुए भी हैं,,,किसानों के लिए कर्जमाफी बड़ी राहत है पर किसानों के हालात बदलने नीतिगत योजना बनाने की जरूरत है और उसका सही ढंग से क्रियान्वयन भी जरूरी है किसानों का  छत्तीसगढ़ सरकार पर भरोसा बढ़ा है...अब देखना यह है कि अन्नदाता किसानों के लिए किस तरह की योजनाएं लागू होती हो। जिससे किसान लाभान्वित हों और कृषि के प्रति अन्नदाताओं की रूची बढ़े।
-------

बुधवार, 26 दिसंबर 2018

तिवारी परिवार का वार्षिक सम्मेलन,,,पारिवारिक सदस्यों ने समिति गठित करने का लिया निर्णय

मिशन क्रांति न्यूज
जांजगीर- चाम्पा। नगर के अग्रसेन भवन नैला में 25 दिसंबर को तिवारी परिवार का वार्षिक सम्मेलन आयोजित हुआ।  जिसका मुख्य उद्देश्य पारिवारिक मिलन और पारिवारिक गतिविधियों के संबंध में चर्चा करना था। तिवारी परिवार का यह तीसरा वार्षिक सम्मेलन था। इस अवसर पर तिवारी परिवार द्वारा एक समिति गठित कर परिवार के जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहयोग प्रदान करने पर विचार विमर्श किया गया।

गौरतलब है कि तुलसी, केरा, मुनुंद,मारो,नारायणपुर,घुठिया व लमती सहित अन्य क्षेत्रों के तिवारी परिवार के सदस्यों को एकजुट करने नैला के अग्रसेन भवन में तिवारी परिवार द्वारा वार्षिक  सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बलदेव शर्मा, अरूण तिवारी,
बद्री प्रसाद शर्मा,अनिल शर्मा, प्रदीप शर्मा,सतीष शर्मा,जितेंद्र तिवारी, सतीष तिवारी शामिल हुए। अतिथियों ने तिवारी परिवार द्वारा आयोजित इस वार्षिक सम्मेलन की सराहना करते हुए। इस कार्यक्रम कोे अनवरत जारी रखने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन प्रज्ञा तिवारी और जितेंद्र तिवारी ने की। इस अवसर पर तिवारी परिवार के गया प्रसाद, गोरे प्रसाद, हरनारायण,व्यास नारायण, सुरेश,शशिभूषण,प्रकाश, देवेंद्र,दिनेश,नरेश, धर्मेंद्र, जितेंद्र, भूपेंद्र,नरेंद्र, मनमथ व दीपक शर्मा सहित तिवारी परिवार के सदस्य उपस्थित थे।





बुधवार, 12 दिसंबर 2018

छत्तीसगढ़ के किसान,युवा बेरोजगार और पीडि़त जनता ने भाजपा को किया सत्ता से बेदखल...


◆ छग. में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत,,,घोषणा पत्र का चला जादू...
◆ जनादेश से बढ़कर कोई ताकत नहीं...
।। त्वरित टिप्पणी ।।
डायमंड शुक्ला
संपादक 
मिशन क्रांति न्यूज
-----
पिछले पंद्रह सालों से छ.ग. में सत्ता पर काबिज भाजपा की इस बार करारी हार जनमानस के आक्रोश का नतीजा है, छत्तीसगढ़ में जब 2003 के विधानसभा चुनाव में पहली बार भाजपा पर जनता ने भरोसा जताया और भाजपा को सत्ता सौंप दी। डॉ रमन सिंह ने छग. के मुख्यमंत्री के रूप में कमान संभाला। निश्चित ही मुख्यमंत्री के रूप में डॉ सिंह का पांच साल का प्रथम कार्यकाल सराहनीय रहा। छग. के जनता का उन्होंने विश्वास जीता। जिसका लाभ उन्हें 2008 के विधानसभा चुनाव  में मिला और वे दोबारा सत्ता हासिल करने में कामयाब रहे। पर डॉ रमन सिंह का यह कार्यकाल महज ढाई साल तक ठीक रहा। उसके बाद जनमानस की समस्याओं को नजरअंदाज कर पार्टी और मंत्रीयों पर ध्यानाकर्षण रहा।  मंत्रीयों  ने जनप्रतिनिधि का दायित्व छोड़कर खुद को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने पर जोर दिया। जिसके परिणाम स्वरूप 2013 के चुनाव में एंटी चोटी एक करनी पड़ी और बमुश्किल सरकार बनाने में कामयाब रहे। हालांकि इसके बावजूद कुछ भाजपाई मंत्रीयों के तेवर किसी हिटलर शासक से कम नहीं दिखे। तब तक भाजपा सरकार इस तीसरे कार्यकाल में किसानों की समस्याएं भूल चूके थे छ.ग. के युवाओं की बेरोजगारी से उन्हें कोई सरोकार नहीं रहा, सरकारी नौकरी में आऊटसोर्सिंग इसका जीता  जागता उदाहरण रहा। वहीं भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने सरकार पूरी तरह नाकाम रही। और महंगाई में बेतहासा वृद्धि ने आमजनमानस के कमर तोड़ दी। छ.ग. में मंत्री,उद्योगपति और ठेकेदार आर्थिक रूप से सुदृढ़ होते गए और गरीब और गरीब हो गए। खासकर किसान और युवा बेरोजगारों के लिए इन पंद्रह सालों में भाजपा सरकार के पास कोई कार्ययोजना नहीं। अफसरसाही हावी हो चला, जनता गरीबी और समस्याओं के जाल में उलझ गए। पर सरकार ने सिर्फ झूठे आश्वाशन के मरहम लगाए। हालांकि 2018 में चौथी बार भाजपा अपनी सरकार चुनाव के नजदीकी के मद्देनजर गरीबों को मोबाइल बांटकर रिझाने का असफल प्रयास किया लेकिन जनादेश सेे कांग्रेस नेे  ऐतिहासिक जीत दर्ज कर भाजपा को इस बार सत्ता से बेदखल कर दिया। यह जनादेश है जनता की ताकत है। जनमानस ने कांग्रेस को प्रचंड बहुमत से जीताकर छग में सरकार बनाने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है अब देखना होगा कि कांग्रेस क्या छत्तीसगढ़ के किसान और बेरोजगारों के विश्वास पर खरा उतर पाएगी। क्या कांग्रेस सरकार अपनी घोषणापत्र के अनुरूप काम करके जनमानस को दिलासा दिलाने में कामयाब होगा, यह बड़ा सवाल है हालांकि छ.ग. में कांग्रेस की वापसी पंद्रह सालों बाद हुआ है तो सारे वादे पूरा करेंगे ऐसी उम्मीद जताई जा रही है।

छत्तीसगढ़ के किसान,युवा बेरोजगार और पीडि़त जनता ने भाजपा को किया सत्ता से बेदखल

छग. में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत,,,घोषणा पत्र का चला जादू...
◆ जनादेश  से बढ़कर कोई ताकत नहीं...
त्वरित टिप्पणी
डायमंड शुक्ला
संपादक
मिशन क्रांति न्यूज
पिछले पंद्रह सालों से छ.ग. में सत्ता पर काबिज भाजपा की इस बार करारी हार जनमानस के आक्रोश का नतीजा है, छत्तीसगढ़ में जब 2003 के विधानसभा चुनाव में पहली बार भाजपा पर जनता ने भरोसा जताया और भाजपा को सत्ता सौंप दी। डॉ रमन सिंह ने छग. के मुख्यमंत्री के रूप में कमान संभाला। निश्चित ही मुख्यमंत्री के रूप में डॉ सिंह का पांच साल का प्रथम कार्यकाल सराहनीय रहा। छग. के जनता का उन्होंने विश्वास जीता। जिसका लाभ उन्हें 2008 के विधानसभा चुनाव  में मिला और वे दोबारा सत्ता हासिल करने में कामयाब रहे। पर डॉ रमन सिंह का यह कार्यकाल महज ढाई साल तक ठीक रहा। उसके बाद जनमानस की समस्याओं को नजरअंदाज कर पार्टी और मंत्रीयों पर ध्यानाकर्षण रहा।  मंत्रीयों  ने जनप्रतिनिधि का दायित्व छोड़कर खुद को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने पर जोर दिया। जिसके परिणाम स्वरूप 2013 के चुनाव में एंटी चोटी एक करनी पड़ी और बमुश्किल सरकार बनाने में कामयाब रहे। हालांकि इसके बावजूद कुछ भाजपाई मंत्रीयों के तेवर किसी हिटलर शासक से कम नहीं दिखे। तब तक भाजपा सरकार इस तीसरे कार्यकाल में किसानों की समस्याएं भूल चूके थे छ.ग. के युवाओं की बेरोजगारी से उन्हें कोई सरोकार नहीं रहा, सरकारी नौकरी में आऊटसोर्सिंग इसका जीता  जागता उदाहरण रहा। वहीं भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने सरकार पूरी तरह नाकाम रही। और महंगाई में बेतहासा वृद्धि ने आमजनमानस के कमर तोड़ दी। छ.ग. में मंत्री,उद्योगपति और ठेकेदार आर्थिक रूप से सुदृढ़ होते गए और गरीब और गरीब हो गए। खासकर किसान और युवा बेरोजगारों के लिए इन पंद्रह सालों में भाजपा सरकार के पास कोई कार्ययोजना नहीं। अफसरसाही हावी हो चला, जनता गरीबी और समस्याओं के जाल में उलझ गए। पर सरकार ने सिर्फ झूठे आश्वाशन के मरहम लगाए। हालांकि 2018 में चौथी बार भाजपा अपनी सरकार चुनाव के नजदीकी के मद्देनजर गरीबों को मोबाइल बांटकर रिझाने का असफल प्रयास किया लेकिन जनादेश सेे कांग्रेस नेे  ऐतिहासिक जीत दर्ज कर भाजपा को इस बार सत्ता से बेदखल कर दिया। यह जनादेश है जनता की ताकत है। जनमानस ने कांग्रेस को प्रचंड बहुमत से जीताकर छग में सरकार बनाने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है अब देखना होगा कि कांग्रेस क्या छत्तीसगढ़ के किसान और बेरोजगारों के विश्वास पर खरा उतर पाएगी। क्या कांग्रेस सरकार अपनी घोषणापत्र के अनुरूप काम करके जनमानस को दिलासा दिलाने में कामयाब होगा, यह बड़ा सवाल है हालांकि छ.ग. में कांग्रेस की वापसी पंद्रह सालों बाद हुआ है तो सारे वादे पूरा करेंगे ऐसी उम्मीद जताई जा रही है।
-----

बुधवार, 5 दिसंबर 2018

राम मंदिर निर्माण शीघ्र कराने संतों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन


मिशन क्रांति न्यूज
जांजगीर-चाम्पा। अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण शीघ्र  करवाने विश्व हिन्दु परिषद और आरएसएस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय सांसद श्रीमती कमला पाटले को बुधवार को ज्ञापन सौंपा और राम मंदिर निर्माण में विलंब ना करने पर जोर दिया। सभी संतो ने उक्त ज्ञापन के माध्यम से सरकार को राम मंदिर शीघ्र बनाने की चेतावनी  देने की बात कही। और इसे जनजागरण का आगाज बताया। संतो ने एक स्वर में राम मंदिर निर्माण पर बल दिया।

राम मंदिर निर्माण के लिए समाज को जगाने की जरूरत : सर्वेश्वर दास




◆  राम मंदिर निर्माण में लेटलतीफी के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया
मिशन क्रांति न्यूज
जांजगीर-चाम्पा। हिन्दु धर्म सबसे प्राचीन और मानवता से परिपूर्ण है इसके बावजूद सर्व शक्तिमान ईश्वर श्री रामचंद्र की अयोध्या में मंदिर बनाने में राजनेता असमर्थ हैं, ऐसे में  राम मंदिर निर्माण के लिए समाज को जगाने की जरूरत है। उक्त बातें विश्व हिंदु परिषद केंद्रीय समिति के सदस्य कोटमीसोनार निवासी संत सर्वेश्वरदास ने जिलामुख्यालय के दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर परिसर  में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दु परिषद अंतरराष्ट्रीय संगठन है संघ किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं करता। लेकिन जो भगवान श्रीराम के नहीं या सरकार राम मंदिर निर्माण के पक्ष में नहीं उन्हें विश्व हिन्दु परिषद  हिन्दु हित में नहीं मानता। उन्होंने बताया कि आज इतने लंबे अंतराल के बाद भी सरकार श्रीराम की जन्म भूमि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कराने में असमर्थ है यह हिन्दुओं की आस्था पर कुठाराघात है। आज सरकार और समाज को जगाने की जरूरत है इसी परिपेक्ष्य में क्षेत्रीय सांसद श्रीमती कमला पाटले को ज्ञापन सौंपेंगे और राम मंदिर निर्माण शीघ्र कराने का निवेदन करेंगे जो संत समाज की ओर से एक चेतावनी होगी। हालांकि हिन्दुओं ने राम मंदिर निर्माण को लेकर बीजेपी सरकार पर भरोसा जताया लेकिन संसद में पूर्ण बहुमत होते हुए केंद्र की सरकार राम मंदिर निर्माण कराने में विफल रही। यह सरकार की नाकामी है। अगर सरकार विश्व हिन्दु परिषद के विश्वास पर खरा नहीं उतर पाए तो संगठन उन्हें फटकार लगाती है। भगवान और संत विश्वकल्याण के लिए है यह किसी के लिए व्यक्तिगत नहीं है। आज हर हिन्दु राम मंदिर निर्माण कराने लालायित है इनसे उनकी आस्था जुड़ी है। अब तो ऐसा लगता है कि राजनेता राम मंदिर नहीं बना पाएंगे। समाज को जगाकर और जनजागरण से ही अयोध्या में राम मंदिर निर्माण होगा। इसके लिए संतो ने आवाज मुखर कर दी है। इस अवसर पर विश्व हिन्दु परिषद के प्रांतीय मंत्री विभूतीभूषण पाण्डेय,स्वामी रामगोपाल दास, प्रांतीय मठ मंदिर प्रमुख योगेश शर्मा, जांजगीर चाम्पा संघ चालक ओम प्रकाश, विश्व हिन्दु परिषद बिलासपुर संभाग  के सहमंत्री अश्वनी राठौर,  जिला मंत्री कुंज बिहारी साहू, सक्ती जिला संघ चालक रामचंद्र थवाड़ी, संत दुर्लभ दास महंत, अमृतगिरि महाराज, सौभाग्य दुबे और तपेश शर्मा सहित विश्व हिन्दु परिषद और आरएसएस के सदस्य उपस्थित थे।  

शनिवार, 17 नवंबर 2018

कार दुर्घटना में शिक्षक की मौत


जांजगीर-चाम्पा।  केरा रोड में खैरताल नेगुरडीह के बीच कार दुर्घटना में सरहर बाराद्वार में पदस्थ   प्रधान पाठक की मौत हो गई। घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र की है।

पुलिस के अनुसार जय प्रकाश पिता गंगाबालू नागेश सरहर (बाराद्वार) मिडिल स्कूल में प्रधान पाठक थे वे डभरा से निर्वाचन प्रशिक्षण से वापस जांजगीर लौट रहे थे इस दौरान बाईक चालक को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे सिर में गंभीर चोटें आईं। नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

शुक्रवार, 16 नवंबर 2018

निर्धारित मापदंड के अनुरूप नहीं बन रहा सरकारी आवास,,,पैसे बचाने के फेर में ठेकेदार मकान में ग्रेनाईट की जगह लगवा रहा टाईल्स


◆ गृह निर्माण मंडल द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों के लिए जिले सभी 9 ब्लाक में 42 करोड़ की लागत से बन रहा मकान
मिशन क्रांति न्यूज.
 जांजगीर-चाम्पा। गृह निर्माण मंडल द्वारा जिले के सभी ब्लाक में निर्माणाधीन सरकारी आवास निर्धारित मापदंड के अनुरूप नहीं बन रहा है, ठेकेदार नियमों को ताक में रखकर अपने मनमुताबिक निर्माण करा रहे हैं जहां पैसे बचाने के फेर में ग्रेनाइट की जगह टाइल्स लगाया जा रहा है। हैरत की बात तो यह है कि संबंधित विभाग के एसडीओ और इंजीनियर द्वारा ठेकेदार एवं उच्चाधिकारियों को उक्त गुणवत्ताहीन निर्माण को लेकर पत्राचार के बावजूद निर्माण कार्य में किसी तरह का सुधार नहीं आया है। ऐसे में अधिकारी - कर्मचारी के लिए बनाए जा रहे सरकारी आवास की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं।
जिले के सभी 9 ब्लाक में गृह निर्माण मंडल द्वारा सरकारी अधिकारी- कर्मचारियों के लिए तकरीबन 42 करोड़ की लागत से सरकारी आवास का निर्माण कराया जा रहा है निर्माण कार्य का काम मेसर्स साहू एसोसिएट्स रायपुर के ठेकेदार सेवक साहू को दिया गया है। जिसमें नियमों को ताक में रखकर मनमाने ढंग से ग्रेनाईट की जगह टाइल्स लगाकर पैसे बचाने का खेल बड़ी संजीदगी से खेला जा रहा है जहां एफ टाईप आवास के प्रथम तल एवं दूसरे तल के फ्लोरिंग में लिविंग और डाईनिंग रूम एवं फ्रंट एट्रेस लाबी में प्राक्कलन एवं प्रमाणित ड्राईंग के अनुसार 15 एमएम मोटी ग्रेनाईट के स्थान पर विट्रीफाईड टाईल्स लगाया जा रहा है जो निर्धारित मापदंड के अनुरूप बिल्कुल गलत है। इसी तरह पैसे बचाने के फेर में ठेकेदार द्वारा जी टाईप आवास के भूतल में, प्रथम तल एवं द्वितीय तल में एंट्रेस लॉबी एवं बालकनी में प्रमाणिक ड्राईंग के अनुसार ब्लेक ग्रेनाईट पत्थर न लगाकर अपनी सुविधानुसार पत्थर लगाकर काम निपटा रहे हैं। ठेकेदार की मनमानी इतनी की वे एच टाईप मकान के भूतल , प्रथम तल एवं द्वितिय तल में भी एंट्रेस लॉबी एवं सीढ़ी में 25 एमएम मोटा स्टोन की जगह पर टाईल्स लगाकर गुणवत्ताहीन निर्माण कर रहे हैं ताकि कम लागत से सरकारी आवास का निर्माण कर करोड़ों का बंदरबाट किया जा सके।
उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद कार्यवाही शून्य
मामले को गंभीरता से लेते हुए गृह निर्माण मंडल के एसडीओ श्री सिंह ने गुणवत्ताहीन निर्माण में सुधार करते हुए निर्धारित मापदंड के अनुरूप काम करने पत्राचार भी किया है इसके बावजूद ठेकेदार के निर्माण कार्य में सुधार नहीं दिख रहा है श्री सिंह ने बताया कि जिसके संबंध में विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है पर अफसोस निर्माण कार्य में ना ता सुधार हो रहा है और ना अंकुश लग पाया। ऐसे में ठेकेदार का मनोबल बढ़ गया है और ठेकेदार मनमानी पर उतर आए हैं। जिसे लेकर उच्चाधिकारी की कार्यशैली पर भीे सवाल उठ रहे हैं। बहरहाल निर्माण कार्य जारी है और अफसर मौन।
वर्जन
गृह निर्माण मंडल द्वारा सरकारी आवासीय मकान के निर्माण में अगर ठेकेदार द्वारा ग्रेनाईड की जगह में टाईल्स लगाया जा रहा है तो उनका निरीक्षण कर मूल्यांकन के आधार पर भुगतान किया जाएगा।
एके निखरा ईई छ.ग. गृह निर्माण मंडल 

गुरुवार, 15 नवंबर 2018

दर्द से कराहते मरीजों का इलाज करने की बजाय डॉक्टर परिजनों के खिलाफ एफआईआर कराने की देते हैं धमकी...


■  जिला अस्पताल में डॉक्टर और नर्स की मनमानी से मरीज हलाकान
 ■ रात में ड्यूटी के दौरान मरीजों की सूध लेने के बजाय आराम फरमाते नजर आए स्टाफ नर्स
मिशन क्रांति न्यूज.
 जांजगीर - चाम्पा। बैरिष्टर ठाकुर छेदीलाल स्मृति चिकित्सालय के डॉक्टर और स्टाफ नर्स की मनमानी चरम पर है। जहां खासकर रात में भर्ती होने वाले मरीजों से डॉक्टर और स्टाफ नर्स का रवैया काफी वितरित जान पड़ता है। बदसलूकी आम बात है खासकर रात में वार्डों के मरीजों को देखना तो दूर ड्रिप लगे मरीजों के ड्रीप खत्म हो जाने पर उन्हें बदलने या फिर दर्द से कराहते मरीजों से इन्हें कोई सरोकार नहीं रहता। जी हां यह जिला अस्पताल म़े हर दिन देखने को मिलता है। जहां मरीज इलाज कराने सरकारी अस्पताल की ओर रूख करते हैं जहां उन्हें अस्पताल में भर्ती तो कर लिया जाता है लेकिन महज एक बेड देकर अथवा ड्रिप लगाकर डॉक्टर और स्टाफ नर्स अपने कक्ष में आराम फरमाते नजर आते  हैं इतना ही नहीं लापरवाही की हद इस कदर की दर्द से कराहते मरीज की हालत देख जब मरीज के परिजन ड्यूटी के दौरान आराम फरमा रहे डॉक्टर और स्टाफ नर्स  को बुलाने जाते हैं तो ये सरकारी नुमांइदे झल्लाकर इन्हें चलता कर देते हैं ऐसे में लेटलतीफी के परिणाम स्वरूप कई मरीजों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी है। सारागांव सारवानी के धनेश्वर रत्नाकर ने बताया कि वे हफ्तेभर से अपनी तीन
साल की बेटी का जिला अस्पताल में इलाज करा रहे हैं जो गरम तेल में जल गई थी। उन्होंने बताया कि जब वे अपनी बच्ची को जले हुए हालत में लेकर सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे तब पहले तो उन्हें जिला अस्पताल में इलाज संभव नहीं होने की बात कर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए सिम्स रेफर करने की मशवरा दी गई ।  लाख मिन्नतें करने के बाद जैसे तैसे उनकी बेटी को जिला अस्पताल में भर्ती तो कर लिए लेकिन हफ्तेभर में एक भी रात किसी मरीज को उनके वार्ड में जाकर देखने की फूर्सत ना तो किसी डॉक्टर को है और ना ही किसी स्टाफ नर्स को। ऐसे में हर वार्ड के मरीज रात को दर्द में कराहते रहते हैं लेकिन ये साहबजादे अपने कक्ष में आराम फरमा रहेे होते हैं। बुधवार की रात को भी एक मरीज के परिजन द्वारा डॉक्टर इकबाल हुसैन और नर्स पी. आशावान और सरोज सेन को दर्द से कराहते मरीज के बारे में अवगत कराया गया तो ये बौखला गए और उल्टा मरीज के परिजनों के खिलाफ एफआईआर कराने की धमकी दी जाने लगी ताकि उनकी मनमानी उजागर मत हो सके। वहीं विभागीय अधिकारी भी कार्रवाई की बात करते हुए इस गंभीर मसले पर ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसका खामियाजा मरीज और उनके परिजन भुगत रहे हैं  पर आला अफसर बेपरवाह हो गए हैं।
महिला के गर्भ में मृत बच्चा की जानकारी के बावजूद नहीं हो सका इलाज
सरकारी अस्पताल में लापरवाही की हद तो तब हो गई जब नवागढ़ ब्लॉक के कुरियारी के कामता बाई को जब डिलीवरी के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया तो उन्हें पहले तो सोनोग्राफी कराने का हवाला देकर अस्पताल से चलता कर दिया गया। उसके बाद जब सोनोग्राफी की रिपोर्ट लेकर परिजन पहुंचे तो उन्हें भर्ती तो कर लिया गया लेकिन बच्चा महिला के गर्भ में ही दम तोड़ चुका था। उसके बावजूद डॉक्टरों ने इसे गंभीरता से लेने की बजाय महज एक बेड में लिटाकर तीन दिन तक महिला को इलाज से वंचित कर दिया।  मिडिया द्वारा मामले की जानकारी  जब जिला अस्पताल के सीएमएचओ व्ही जय प्रकाश को दी गई तो उन्होंने मामले की गंभीरता को नजरअंदाज करते हुए खुद को व्यस्त होना बताया तब मामले की जानकारी जांजगीर-चाम्पा कलेक्टर नीरज बंसोड़ को दिया गया। तब जाकर गुरूवार को उक्त पीड़ीत महिला का इलाज संभव हो सका।
-------



शुक्रवार, 2 नवंबर 2018

24 अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन ,,चुन्नीलाल साहू और ऋचा जोगी ने अकलतरा से, मेघाराम साहू ने सक्ती से , नारायण कश्यप और ब्यास कश्यप ने जांजगीर चाम्पा से किया नामांकन दाखिल



20 अभ्यर्थियों ने नामांकन फार्म लिया
मिशन क्रांति 
न्यूज-चाम्पा। जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्र के लिए नाम निर्देशन के पांचवें दिन आज 31 अक्टूबर को 20 अभ्यर्थियों ने नामांकन फार्म लिया। नाम निर्देशन के पांचवें दिन आज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 33 अकलतरा से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से चुन्नीलाल साहू, बहूजन समाज पार्टी से श्रीमती ऋचा जोगी के अलावा अरविन्द कुमार पंकज, अमीर सिंह कंवर, दिलेश्वर प्रसाद साहू, शिवकुमार विश्वकर्मा, रामकुमार श्रीवास, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 34 जांजगीर-चांपा से भारतीय जनता पार्टी से नारायण चंदेल, बहूजन समाज पार्टी से ब्यास नारायण कश्यप, एनसीपी से  अशोक चैधरी, आम आदमी पार्टी से संजय शर्मा के अलावा मायाराम नट, सुधीर साव, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 35 सक्ती से भारतीय जनता पार्टी से  मेघाराम साहू के अलावा  कमलेश्वर सिंह सिदार, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 36 चन्द्रपुर से भारतीय जनता पार्टी से श्रीमती संयोगिता सिंह जूदेव के अलावा अभिनव शुक्ला, दुर्गेश कुमार जायसवाल, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 37 जैजैपुर से भारतीय जनता पार्टी से डाॅ. कैलाश साहू, बहूजन समाज पार्टी से केशव चन्द्रा और आम आदमी पार्टी से श्री मार्तण्ड सिंह बनाफर और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 पामगढ़ से बहूजन समाज पार्टी से श्रीमती इंदू बंजारे के अलावा नंदकुमार चैहान एवं लखनलाल ने संबंधित रिटर्निंग आफिसर के समक्ष नामांकन पत्र जमा किया। इसे मिलाकर जिले के सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अब तक 30 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया। 

अकलतरा विधानसभा से दिव्यांग ने भरा नामांकन,,, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ेंगें चुनाव


मिशन क्रांति न्यूजजांजगीर - चाम्पा। शासन की योजनाओं का यथोचित लाभ प्रशासनिक उदासीनता के चलते नहीं मिलने से नाराज दिव्यांग संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार पंकज ने बुधवार को अकलतरा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आज  नामांकन दाखिल किया। मजे की बात ये रही कि इसमें दस प्रस्तावकों में से सात आठ प्रस्तावक दिव्यांग हैं। 

अकलतरा विधानसभा से चुनाव के लिए नामांकन भरने के बाद चर्चा के दौरान दिव्यांग निर्दलीय प्रत्याशी अरविंद कुमार पंकज ने दिव्यांगों की पीड़ा को बयां किया। उन्होंने बताया कि शासन - प्रशासन द्वारा दिव्यांगों को हमेशा उपेक्षित किया जाता रहा है परिणाम स्वरूप दिव्यांग को सरकार की किसी भी महती योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है दिव्यांग अपने अधिकार की लड़ाई लड़ते थक गए हैं लेकिन उनकी सूध लेने वाला कोई नहीं है श्री पंकज ने बताया कि दिव्यांगों को उनका अधिकार दिलाने और शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने सहित दिव्यांगों की आवाज बुलंद करने जिले के सभी दिव्यांगों की सहमति से अकलतरा विधानसभा से चुनाव लड़ने का मन बनाया है और इसलिए उन्होंने बुधवाल को कलेक्टोरेट पहुंचकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। जिसमें दस प्रस्तावकों में से आठ दिव्यांग थे। 
श्री पंकज ने बताया कि दिव्यांगों की आवाज बुलंद कर उन्हें उनका अधिकार दिलाना पहली प्राथमिकता होगी और क्षेत्र का विकास पर जोर देगा। 

रविवार, 7 अक्तूबर 2018

कलेक्टर ने आदर्श आचार संहिता के संबंध में दी जानकारी 0 मतदान 20 नवंबर को और मतगणना 11 दिसंबर को,,,

मिशन क्रांति न्यूज
 जांजगीर-चांपा।  विधानसभा निर्वाचन 2018 को निष्पक्ष, स्वतंत्र एंव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार बनसोड़ ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में प्रेसवार्ता आयोजित कर आदर्श आचार संहिता के संबंध में जानकारी दी। 
     उन्होने बताया कि 6 अक्टूबर से जिले में आदर्श  आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। निर्वाचन कार्यक्रम के घोषणा के अनुसार जिले में दूसरे चरण में निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 26 अक्टूबर को निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन किया जाएगा। नामांकन भरने की अंतिम तिथि 02 नवंबर निर्धारित की गई है। इसी प्रकार 03 नवंबर को नामनिर्देशन पत्रों की सवींक्षा, 05 नवंबर को नामनिर्दशन पत्रों की वापसी और 20 नवंबर को मतदान होगी। मतगणना 11 दिसंबर को संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि जिले के प्रत्येक मतदान केन्द्र में मतदाता सहायता केन्द्र की स्थापना की जाएगी। निर्वाचन में ईव्हीएम मशीन के साथ पहली बार वीवीपैट का उपयोग किया जाएगा। आदर्श आचार सहितां लागू होने के कारण शासकीय परिसंपत्तियो में लगाए गए समस्त होर्डिग्स व प्रचार सामाग्री को हटाने का कार्य युद्व स्तर पर किया जा रहा है।  हटाने की समस्त प्रक्रिया 72 घंटे के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। शासकीय खर्च पर कोई भी विज्ञापन जारी नहीं किया जाएगा।  लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत निर्वाचन के संचालन के लिए नियोजित समस्त अधिकारी कर्मचारी परिणाम घोषित होने तक निर्वाचन आयोग में प्रतिनियुक्ति पर होंगे और आदर्श आचार संहिता के लागू रहने तक नियंत्रण मंे रहेंगे। कोई भी शासकीय कर्मचारी किसी राजनैतिक आंदोलन में न भाग लेगा न ही सहयोग करेगा। ध्वनि विस्तारक यंत्रो का उपयोग रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे के मध्य प्रतिबंधित रहेगा। आदर्श आचार संहिता के दौरान कोई नया निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा और न ही नया टेण्डर लगेगा। शस्त्र लायसेंसधारी नागरिको से शस्त्र जमा करने के लिए कहा गया है। जिसकी कार्यवाही पुलिस विभाग द्वारा की जा रही है। इसी प्रकार दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू होने के उपरांत कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का घातक अस्त्र-शस्त्र लेकर नहीं चलेगा। बगैर अनुमति के कोई भी राजनैतिक दल सभा अथवा जुलूस नहीं निकालेगा और न ही धरना देगा। 
       जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में 12 लाख 38 हजार 613 मतदाता हैं। इनमें 6 लाख 33 हजार 763 पुरूष, 6 लाख 4 हजार 850 महिला मतदाता हैं। जिले में कुल एक हजार 406 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। विधानसभ क्षेत्र क्रमांक 33 अकलतरा के लिए 233, विधानसभ क्षेत्र क्रमांक 34 जांजगीर-चांपा के लिए  218, विधानसभ क्षेत्र क्रमांक 35 सक्ती के लिए  230, विधानसभ क्षेत्र क्रमांक 36 चन्द्रपुर के लिए  256, विधानसभ क्षेत्र क्रमांक 37 जैजैपुर के लिए 258 और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 पामगढ़ के लिए 211 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिले 387 मतदान केन्द्रो को क्रिटिकल माना गया है। निर्वाचन के लिए 6 निर्वाचक रजिस्ट्रिकरण अधिकारी, 10 सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 06 रिटर्निंग आफिसर, 12 सहायक रिटर्रिंग आफिसर एवं 130 सेक्टर आफिसर नियुक्त किए गए हैं। इसी तरह निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए वीडियो निगरानी दल, वीडियो अवलोकन, लेखा दल, उडन दस्ता दल और स्थैतिक निगरानी दल का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन के लिए अबतक की सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है।  
        इस अवसर पर एसपी श्रीमती नीतू कमल, जिला पंचायत के सीईओ अजीत वसंत, अपर कलेक्टर  डी के सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज चन्द्रा उपस्थित थे।  

शनिवार, 6 अक्तूबर 2018

पैसे के लेनदेन पर विवाद होने पर कुल्हाड़ी मारकर युवक को उतारा मौत के घाट,, दो आरोपी गिरफ्तार...

 ◆ पामगढ़ थाना क्षेत्र के चेउडीह का मामला,
जांजगीर चाम्पा। पामगढ़ ब्लाक के चेउडिह गांव में बीती रात 1 बजे एक युवक की दो लोगों ने मिलकर हत्या कर दी, हत्या कुल्हाड़ी से मार कर की गई है। घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र के चेउडीह गांव की है। घटना की वजह पैसों के लेन देन को बताई जा रही है।
चेउडीह गांव के श्यामाचरण ओग्रे का अपने ही गांव के राजकुमार और पवन खरे से पैसों का लेनदेन था जो को काफी पुराना हो चुका था, इस बात को लेकर पहले भी विवाद की स्थिति निर्मित हुई थी मगर बीती रात विवाद इतना बढ़ा की राजकुमार और पवन ने मिलकर श्यामाचरण की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है वहीं घटना में प्रयुक्त हथियार भी जब्त कर लिया है। हिरासत में लिए गए आरोपियों से अभी अलग अलग बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। जिस पर पुलिस के अधिकारी नजर बनाए हुए हैं।
------

गुरुवार, 4 अक्तूबर 2018

छग. राज्य शिल्पी कल्याण बोर्ड के गठन से समाज को मिलेगी नई दिशा : मोना सेन

मिशन क्रांति न्यूज.
 जांजगीर -चाम्पा। छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड का गठन भले ही एक महिने पहले ही की गई हो लेकिन इसके गठन से समाज की दशा और दिशा में बेहतर बदलाव आएगा, इसके गठन से समाज को नई दिशा मिलेगी। उक्त बातें जिला मुख्यालय के सर्किट हाऊस में छत्तीसगढ़ राज्य शिल्पी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुश्री मोना सेन ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। सुश्री सेन ने कहा कि सरकार द्वारा इस तरह का केश शिल्पी कल्याण बोर्ड कग गठन से समाज उतरोत्तर विकास करेगा। उन्होंने समाज के युवाओं को स्वरोजगार दिलवाने पर जोर देने की बात कही,साथ ही समाज की परंपरागत व्यवसाय के लिए भी समाज  के लोगों को प्रेरित कर उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कही।

सामाजिक सम्मेलन से नई ऊर्जा का संचार
छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष बनने के बाद जिले में पहली बार सामाजिक सम्मेलन हुआ,जिसमें समाज के तकरीबन सात सौ लोगों ने भाग लिया। इस दौरान समाज के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। सम्मेलन से समाज के लोगों में नई उर्जा का संचार हुआ। 

बुधवार, 3 अक्तूबर 2018

बीमा धारक को डेढ़ लाख शीघ्र भुगतान करने उपभोक्ता फोरम ने सुनाया फैसला,,,पिता की मौत के बाद बेटे ने सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में बीमा राशि के लिए किया था क्लेम

जांजगीर-चांपा। होम लोन लेने वाले व्यक्ति का बीमा कराने के नाम पर सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के चांपा ब्रांच द्वारा प्रीमियम की राशि जमा करा ली गई, लेकिन बीमा नहीं कराया गया, जिसके कारण अब बैंक को बीमा के रकम या पालिसी बांड एक माह के भीतर आवेदक को मय वादव्यय व मानसिक क्षतिपूर्ति के साथ भुगतान करना होगा। उपभोक्ता फोरम द्वारा दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद फैसला सुनाया गया है।
आवेदक से मिले जानकारी के अनुसार सदर बाजार चांपा निवासी मामचंद श्रीवास ने सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के स्थानीय शाखा से दो लाख ५० हजार रुपए का होम लोन लिया था। लोन के कव्हर के लिए बैंक द्वारा बीमा कराया गया, जिसका भी किश्त उपभोक्ता के खाते से काट लिया गया। लोन का किश्त लगातार पटाया जा रहा था, लेकिन मामचंद की मृत्यु पश्चात उसके पुत्र अशोक श्रीवास ने सेंट्रल बैंक प्रबंधक से बीमा क्लेम करने आवेदन किया। बैंक प्रबंधक द्वारा बीमा संबंधी जानकारी को लेकर आवेदक को घुमाया जा रहा था और सूचना के अधिकार के तहत भी उसे जानकारी नहीं मिली। वहीं बैंक द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम के शहडोल शाखा से बीमा कराने की जानकारी के आधार पर वहां पत्र व्यवहार किया गया, जहां से भी कोई जवाब नहीं मिलने पर मामला उपभोक्ता फोरम में प्रस्तुत किया गया। भारतीय जीवन बीमा निगम के शहडोल शाखा से उपभोक्ता फोरम को जानकारी दी गई की, वहां संबंधित का बीमा नहीं कराया गया है। इसके बाद बैंक व आवेदक की दलील सुनने के बाद उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष बीपी पांडेय, सदस्य मनरमण सिंह तथा मंजूलता राठौर ने फैसला सुनाया कि बैंक द्वारा आवेदक से बीमा पालिसी के एवज में लिए गए प्रीमियम के आधार पर बांड पेपर एक माह के भीतर प्रदान करे अन्यथा इंश्योरेंस कव्हर पत्र अनुसार इंश्योर्ड रकम एक लाख ५० हजार रुपए का भुगतान एक माह के भीतर करे। साथ ही आवेदक को वादव्यय बतौर तीन हजार तथा मानसिक क्षतिपूर्ति के एवज में २० हजार रुपए का भुगतान एक माह में करना होगा।
---------

मंगलवार, 2 अक्तूबर 2018

नवीन शासकीय महाविद्यालय नवागढ़ में मना सर्जिकल स्ट्राइक दिवस,,,

मिशन क्रांति न्यूज.
 जांजगीर चाम्पा। जिले के नवागढ़ ब्लॉक में नवीन शासकीय महाविद्यालय सर्जिकल स्ट्राइक दिवस व राष्ट्रीय से योजना कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस  दौरान महाविद्यालय में सभी छात्र छात्राओं व प्राध्यापको द्वारा एक  साथ राष्ट्र गान को सम्मान करते हुऐ सर्जिकल स्ट्राइक दिवस मनाया गया। जिसके अंतर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य बीके पटेल के मार्गदर्शन से कार्यक्रम को गति मिली। उन्होंने देश की सुरक्षा में सेना की महत्ता पर प्रकाश डाला। इतिहास विभागध्यक्ष प्रो , एस एन सावरकर ने सर्जिकल स्ट्राइक को समझाते हुए एक भारतीय नागरिक के उद्देश्यों के बारें में विस्तार से चर्चा की।

 हिंदी विभागध्यक्ष प्रो , एस के बंजारे ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक , हमारे भारतीय जवानों ने अपने प्राणों की आहूती देकर दुश्मनो के घर मे जा कर सर्जिकल  स्ट्राइक को अंजाम दिए।  इसमे हमे गौरवान्वित होना  चाहिए।  इस अवसर पर  कार्यक्रम अधिकारी प्रो स्नेहा थवाईत ने बताया की भारतीय गतिविधियों संस्कृति समाज मुल्क को सम्मान करें इसे हमे नही भूलना चाहिए। इस अवसर पर प्रो. विनीत जडाला प्रो महेंद्र महिलांगे प्रो,निर्मल अग्रवाल प्रो,लोकनात साहू , आदि उपस्थित रहे कर्यक्रम के सहभागी स्वमसेवक अमित खुटे , करन टंडन , संतोसी बंजारे रमा साहू पुष्पा साहू लंनिकान्त साहू  मुकेश कुमार उपस्थित रहे.

गांधी और शास्त्री जयंती पर नगर कांग्रेसियों ने की शहर के महापुरूषों के प्रतिमा की सफाई...

मिशन क्रांति न्यूज
जांजगीर चाम्पा। महात्मा गांधी और शास्त्री जी की जयंती पर नगर के कांग्रेस जनों द्वारा नगर में स्थापित 10 महापुरुषों की  प्रतिमा की सफाई की गई । कांंग्रेसियों ने महात्मा गांधी, शास्त्री के जयंती पर शहर में स्थापित प्रतिमा के अलावा डॉ. भीमराव अम्बेडकर, नेता जी सुभाषचंद्र बोस, सरदार वल्लभ भाई पटेल,बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल, रामकृष्ण राठौर, बीडी महंत, इंदिरा गांधी सहित दस महापुरूषों की प्रतिमा और परिसरों की सफाई की।

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस सचिव  रमेश  पैगवार, प्रवक्ता रफीक सिद्दीकी,नगर कांग्रेस अध्यक्ष विवेक सिसोदिया,प्रवक्ता शिशिर द्विवेदी,जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रिन्स शर्मा, महामंत्री ऋषिकेश उपाध्याय,हीरा महराज जी,सोशल मीडिया प्रभारी परमेश्वर निर्मले पार्षद रामकुमार यादव व भोलू यादव, नरसिम्हा यादव,राकेश कहरा,धनाऊराम किरण सहित अन्य कांग्रेसियों ने सहयोग प्रदान किया।



बेहतर सुविधा नहीं मिलने पर भड़के तीर्थयात्री,,,ट्रेवल एजेंट की कर दी पिटाई...

मिशन क्रांति न्यूज.
 जांंजगीर-चाम्पा। तीर्थयात्रा में बेहतर सुविधा नहीं मिलने से नाराज तीर्थयात्रियों ने श्री त्रिपाठी तीर्थ यात्रा पार्टी के ट्रेवल एजेंट की चांपा में जमकर पिटाई कर दी। यात्रीयों ने ट्रेवल एजेंट पर आरोप लगाया कि झांसा देकर श्री त्रिपाठी तीर्थयात्रा पार्टी जांजगीर द्वारा करीब सैकड़ों यात्रियों को गयाजी, इलाहाबाद,अयोध्या, विन्धयाचल की यात्रा कराई गई। जहां यात्रा के दौरान बेहतर सुविधा दिलाने के नाम पर  बकायदा प्रति यात्री से 15 हजार रुपए लिया गया था। यह यात्रा एक सप्ताह की थी। यात्रा पूर्ण होने के बाद  यात्री बस जब चांपा  पहुंची। तब अपनी शर्तों पर खरा नहीं उतरने का आरोप लगाते हुए यात्रियों ने ट्रेवल एजेंट की जमकर पिटाई कर दी। यात्रियों का कहना था कि उन्हें बीते 21 सितंबर से यात्रा में ले जाया गया था। जहां यात्रियों को 3 दिन में एक बार चाय मिलती थी जबकि ट्रेवल एजेंट हर दिन दो टाईम चाय देने के साथ अच्छी सुविधा दिलाने की बात कहकर यात्रियों को  कराने ले गए थे। वहीं भोजन भी समय पर नहीं दिया जाता था। ट्रेवल एजेंट की मनमानी इतनी कि कहीं पर भी शौच के लिए बस रोक दी जाती थी। यात्रीयों के ठहरने के लिए हफ्तेभर में एक भी दीन कोई धर्मशाला तक के इंतजामात नहीं किए गए थे। यात्रियों का आरोप है कि उनसे मोटी रकम लेकर उन्हें ठगा गया...उन्हें धोखा दिया गया। उन्हें यात्रा के दौरान काफी परेशानियां हुई है,,यात्री उक्त मामले की शिकायत का मन बन रहा हैं। बहरहाल ट्रेवल एजेंट द्वारा तीर्थयात्रा के नाम पर गांव के सीधे साधे भोले भाले यात्रीयों से मोटी रकम उगाही का यह सिलसिला बदस्तुर जारी है। इनके खिलाफ शिकायत नहीं किए जाने से ये बेखौफ हैं और तीर्थयात्रा को मोटी कमाई का जरिया बना लिए हैं।
ना पंजीयन, ना यात्रियों की बीमा
तीर्थ यात्रा पार्टी , संस्था अथवा समिति के नाम से रजिस्टर्ड होना चाहिए,लेकिन जिले में त्रिपाठी तीर्थपार्टी के अलावा कई ऐसी संस्था हैं जिनका फर्म सोसायटी अथवा संबंधित विभाग से कोई पंजीयन तक नहीं हैं ऐसे में सरकार को हर साल लाखों का चूना लग रहा है वहीं यात्रियों से मोटी कमाई के फेर में ट्रेवल एजेंट किसी भी तीर्थयात्रियों का बीमा तक कराना मुनासिब नहीं समझते। ऐसे में यात्रा के दौरान कुछ अनहोनी होने पर ट्रेवल एजेंट अपने हाथ खड़े कर लेता है जिससे यात्रियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है पर सवाल यह उठता है कि आखिर प्रशासन ऐसे मामलों पर लापरवाह और उदासीन क्यों है।
कार्रवाही नहीं होने से हौसले बुलंद
जिला मुख्यालय के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में तीर्थयात्रा पार्टी अथवा संस्था के एजेंट काफी सक्रिय हैं जो ग्रामीणों से मोटी रकम ऐंठकर उन्हें यात्रा के दौरान बेहतर सुविधा दिलाने की बात कहकर झांसे में लेते हैं और उनसे मोटी रकम ऐंठ लेते हैं लेकिन यात्रा के दौरान उनके सारे दावे खोखले साबित होते हैं, ऐसे में नाराज यात्री घर वापसी के बात खुद को ठगा महसूस करते हैं लेकिन इसकी शिकायत नहीं करते। जिससे ट्रेवल एजेंट के हौसले बुलंद हैं और तीर्थ यात्रा के नाम पर  ठगी का सिलसिला अनवरत जारी है। जिस पर शीघ्र लगाम लगना जरूरी है।
उपभोक्ता फोरम में कर सकते हैं शिकायत
जिला उपभोक्ता फोरम के सदस्य मनरमन सिंह ने बताया कि यदि तीर्थयात्रा पार्टी अथवा संस्था के ट्रेवल एजेंट द्वारा तीर्थयात्रा के दौरान बेहतर सुविधा का झांसा दिया गया है और यात्रियों को उक्त सुविधाएं नहीं मिल पाई है तो वे इसकी शिकायत जिला उपभोक्ता फोरम में कर सकते हैं।

रविवार, 30 सितंबर 2018

इंजी. शिखा को जांजगीर-चाम्पा लोकसभा क्षेत्र के आईटी सेल संयोजक की दी गई जिम्मेदारी


मिशन क्रांति न्यूज.
जांजगीर-चाम्पा। 
क्षेत्रीय सांसद श्रीमती कमला पाटले एवं भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मेघाराम साहू जी की अनुशंसा पर छत्तीसगढ़ प्रदेश नेतृत्व द्वारा इंजी. शिखा शर्मा को जांजगीर-चाम्पा लोकसभा क्षेत्र का आईटी सेल संयोजक बनाया गया है। 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया का अधिकतम प्रयोग एवम युवाओं को इसमे जोड़ने हेतु यह महत्वपूर्ण जवाबदारी इंजी शिखा को दी गई है। जिसके लिए वे भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री एवम छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ अनिल जैन जी की बैठक जो की बिलासपुर में 28 सितंबर को रखी गई थी उसमें भाग लेकर उनसे मार्गदर्शन प्राप्त करके आई हैं। महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर  आशीष शांडिल्य,कांति यादव,डंकेश्वर यादव,प्रमोद कश्यप,बजरंग कश्यप,संगीता पांडेय,रजनी साहू,सरोज शर्मा,प्रखर तिवारी,ऋतिक शर्मा,पारस राठौर,आशिक सोनी,हिमांशु साव,शिवशंकर साहू,केशव पांडेय,चीकू सेन,रोहन योगेश्वर,राहुल सिंह,विकास अग्रवाल,प्रकाश सिंघानिया, विवेक सिंघल,अभ्युदय अग्रवाल सहित भाजपाईयों ने हर्ष व्यक्त की है।

शनिवार, 29 सितंबर 2018

जन-जन को जोड़ने वाली योजना, संचार क्रांति - डॉक्टर संतोष मोदी

मिशन क्रांति न्यूज.
 जांजगीर चांपा।  विधानसभा के ग्राम भड़ेसर में संचार क्रांति योजना के तहत मोबाइल वितरण करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ट के जिला  संयोजक डॉक्टर संतोष मोदी ने अपने  उद्बोधन में  बताया कि  भारतीय जनता पार्टी नित डॉ रमन सिंह  की सरकार द्वारा  जो संचार क्रांति योजना  के तहत  ग्राम  की माता बहनों  को मोबाइल वितरण किया जा रहा है,वह जन-जन को जोड़ने का काम करेगा  और  जो लोग  सूचना का अभाव महसूस करते थे,यह मोबाइल वितरण कार्यक्रम उस आभाव को  प्रभाव में बदलते हुए क्षेत्र के हर प्रकार की उन्नति में  सहयोगात्मक होगा।आज  हमारे ग्राम के माता बहने जब  इस एंड्रॉयड मोबाइल फोन के द्वारा  शासन की योजनाओं को जानेंगे,तो उसका पूर्ण लाभ लेने के लिए  वह अपना  आवाज भी बुलंद कर सकती हैं ।शासन की योजना जैसे  102 एंबुलेंस गर्भवती माता के लिए है, 108 एंबुलेंस किसी भी गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज को ग्राम से अस्पताल तक पहुंचाने की उपलब्धि है,अभी अभी पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा  112 नंबर की सेवा  शुरू की गई है ,आज हर हाथ में मोबाइल होगा तो किसी भी प्रकार की पीड़ित व्यक्ति तत्कालीन सेवाओं का लाभ ले सकता है,किसी का इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है, हम सब  आज संकल्प लेते हैं कि फिर से डॉ रमन सिंह जी कि भाजपा नीत सरकार को मतदान करना है, और चौथी बार  पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी है,जिससे जो विकास की गंगा अविरल बह रही है,उसमें किसी प्रकार का बांध ना बन सके ,वह गंगा अविरल बहती रहे।कार्यर्कम में भाई हर्ष भुजासिया जी,ग्राम के सरपंच  श्रीमती राठौर जी, उपसरपंच भाई ईश्वर पांडे जी,मनोज पांडे जी,ग्राम के बूथ अध्यक्ष कन्हैया पांडे जी,निलेश कुमार,दुर्गेश राठौर,नारायण पांडे,लालू राठौर, विकास पांडे, सुदीप यादव, रामेश्वरी बरेठ, देवेंद्र बरेठ,चमारीन बाई यादव,हरा बाई साहू,अगन बरेठ,रथबाई साहु,भगवती बाई बरेठ,रमेश कुमार यादव,जगदीश पांडे, लखन साहू, भीम साहू ,ओम प्रकाश यादव, बाबूलाल ,तुला राम साहू, रूपेश पांडे ,तेजराम राठौर, शत्रुघ्न प्रसाद पांडे,तुला राम साहू,रमेश कुमार ,मेहतर लाल,संजय कुमार, अकाश कुमार,सुमित पांडे,देवेंद्र राठौर, अरविंद ,कुश कुमार एवं ग्राम की माता बहने भाई बंधु उपस्थित थे।


बुधवार, 26 सितंबर 2018

शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. प्रसाद पर परिजनों ने लगाया बच्चा बदलने का आरोप,,, अस्पताल परिसर में घंटो चलता रहा हंगामा


 मिशन क्रांति न्यूज
 जांजगीर-चांपा। जिला मुख्यालय में निजी अस्पताल चलाने वाले शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. आरएस प्रसाद पर परिजनों ने गंभीर आरोप लगाया है। जी हां सोमवार की रात परिजनों ने उसके स्वस्थ बच्चे को बदलने और मृत बच्चे को उन्हें सौंपने का आरोप लगाया है। डॉक्टर के इस कृत्य से बौखलाए परिजनों ने अस्पताल परिसर में घंटो जमकर हंगामा किया। मृत बच्चे के पिता का आरोप था कि जिला अस्पताल से एक स्वस्थ नवजात बच्चे को गंभीर बताकर बिना परिजनों से पूछे सीधे डॉ. प्रसाद के अस्पताल भेज दिया गया। यहां डॉ. प्रसाद ने बच्चे की दिमाग में चोट की बात कहकर उसे वेंटिलेटर में रखा। दो दिन तक इलाज के दौरान परिजनों ने जब अधिक खर्च कर सकने में असमर्थता जताई तो डॉक्टर ने सोमवार शाम को बच्चे को मृत बता दिया।
परिजनों का आरोप है कि एक स्वस्थ बच्चा अचानक कैसे मर सकता है। उन्होंने डॉक्टर प्रसाद पर उनका बच्चा बदलकर दूसरे को देने और उन्हें मृत बच्चा देने का आरोप लगाया है।
 परिजनों के  मुताबिक जांजगीर थाना अंतर्गत उदयबंद गांव के निवासी पंचराम की पत्नी सविता बाई ने 22 सितंबर को एक बेटे को जिला अस्पताल में जन्म दिया था। पंचराम का कहना है कि अचानक जिला अस्पताल की नर्स बच्चे को गंभीर बताते हुए खुद ही उसे लेकर डॉ. प्रसाद के अस्पताल ले आई।
यहां डॉक्टर ने बच्चे को गंभीर बताते हुए पहले तो भर्ती करने से साफ इंकार कर दिया किया और बाद में जब परिजनों ने रुपए की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया तो डॉक्टर ने बच्चे को एसएनसीयू में रख दिया। परिजनों का आरोप है कि नर्स को पहले परिजनों से सलाह करनी थी, लेकिन कमीशन के लालच में वह सीधे बच्चे को प्रसाद डॉक्टर के पास ले गई। यहां डॉ. आरएस प्रसाद ने बच्चे के बचने की कम संभावना बताते हुए उनके बच्चे को दो दिन बाद मृत बता दिया और उनके स्वस्थ बच्चे को दूसरी दंपति को बेच दिया है। परिजनों ने मांग की उन्हें उनका बच्चा दिया जाए और इसे लेकर पूरी रात अस्पताल में हंगामा चलता रहा।
क्या कहते हैं डाक्टर
डॉ. प्रसाद का कहना है कि बच्चे को इलाज के दौरान एसएनसीयू में रखा गया था और उसकी उनके पास पूरी वीडियो रिकार्डिंग भी है।
परिजनों के सलाह के बिना मरीज को रेफर करना गलत
जिला अस्पताल जांजगीर के सीएमएचओ डॉ. व्ही जयप्रकाश ने बताया कि परिजनों से बिना सलाह मशवरा किए किसी भी मरीज को  रेफर कर सीधे किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराना अनुचित है इस तरह की बात यदि सामने आती है तो जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही निजी अस्पताल के संचालक पर भी कार्रवाई होगी।
----

मंगलवार, 25 सितंबर 2018

पैसे के लेनदेन पर एक की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर,,,दो आरोपी गिरफ्तार


मिशन क्रांति न्यूज.
 जांजगीर चाम्पा। पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुआ,,,जिसमें चाकूबाजी से एक की मौत हो गई ।वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस के अनुसार पुरानी बस्ती भगत चौक निवासी गौरीशंकर निर्मलकर के पड़ोसी प्रमोद राठौर तथा निरंजन राठौर गौरीशंकर के घर में घुसकर पुराने पैसे के लेनदेन पर मारपीट करने लगे और चाकू मारकर विष्णु प्रसाद की निर्मम हत्या कर दी। वहीं गौरीशंकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 302,307 व 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रमोद उर्फ बबलू पिता निरंजन राठौर (30) और निरंजन पिता कलीराम राठौर (62) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

बैंक कैशियर की पत्नी के प्रेमी ने ही उसके पति को उतारा मौत के घाट...घर में घुसकर गला रेतकर दिया वारदात को अंजाम


◆ एसबीआई में पदस्थ बैंक कैशियर की कत्ल की गुत्थी सुलझी
◆ मामला प्रेम प्रसंग का 
जांजगीर-चांपा। बाराद्वार में बैंक के कैशियर की गला रेतकर हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है, जिसमें सनसनीखेज खुलासा हुआ है। जिसमें पत्नी के
 प्रेमी ने उसकेे साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।और  पति को मौत के घाट उतारा था।  पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है। हत्या के इस वारदात को उनकी पत्नी  और उसके प्रेमी ने ही अंजाम दिया था. दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर सक्ती न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।


22 सितंबर को जिले के बाराद्वार स्टेट बैंक में पदस्थ कैशियर रामकिशोर डोमर की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। हत्या उनके ही घर में हुई थी। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू की। आरोपियों ने मृतक के चार की बच्ची के सामने ही हत्या की थी. पूछताछ के दौरान इस बात का खुलासा हुआ। इसके बाद आरोपी साक्षी और प्रेमी कुलदीप साहू को  पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आरोपियों से दो मोबाइल और हत्या में इस्तेमाल चाकू को बरामद किया. फिलहाल दोनों आरोपी को सक्ती न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।


------





रविवार, 23 सितंबर 2018

प्रधानमंत्री का जांजगीर आगमन ऐतिहासिक,,,पर जिलेवासियों की उम्मीदों पर फिरा पानी नहीं मिली खास सौगाते..त्वरित टिप्पणी, डायमंड शुक्ला, संपादक मिशन क्रांति न्यूज...

◆ शासन-प्रशासन के महिनों की तैयारी और करोड़ों खर्च के बाववजूद आमजनमानस के हाथों कुछ नहीं लगा। 
 ◆ त्वरित टिप्पणी
डायमंड शुक्ला, 
संपादक
मिशन क्रांति न्यूज
आजादी के बाद जांजगीर में पहली बार किसी प्रधानमंत्री का आगमन हुआ। जी हां यह जिलेवासियों के लिए ऐतिहासिक पल रहा जब पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 22 सीतंबर 2018 को आगमन हुआ,,जिसे लेकर भाजपा पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के अलावा जिलेवासियों में खासा उत्साह दिखा,,चूंकि यह ऐतिहासिक पल जो था ऐसे में जिलेवासियों में एक नई विकास,नई सौगात की उम्मीद जगी। और जगना लाजमी भी था। आगमन पूर्व शासन- प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा,,और करोड़ो खर्च करने के बाद पीएम जांजगीर के पुलिस ग्राऊंड (खोखरा) में 22 सितंबर को आमसभा को संबोधित किया। अटल विकास यात्रा के दौरान जांजगीर प्रवास पर पीएम ने 3: 30 बजे आमसभा को सम्बोधित किया।  जहां श्री मोदी ने सभा संबोधन पर  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह कीे विकास की गाथा सुनाया। सरकारी योजनाओं का घंटों गुणगान किया और महज इस अवसर पर पीएम मोदी ने रिमोट का बठन दबाकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की सड़कों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में बिलासपुर अनूपपुर तीसरी लाईन का शिलान्यास किया,जबकि लोगों के जेहन में श्री मोदी द्वारा जिले को मेडिकल

कालेज,,,विश्वविद्यालय जैसे कोई बड़ी सौगात  दिए जाने उम्मीद लगाए बैठे थे लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया। लोग कई तरह की अटकलें लगाते देखे गए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहली बार जांजगीर आगमन.के बाद भी जिलेवासियों के लिए कोई बड़ी सौगात ना देना काफी निंदनीय और तकलीफ वाली बात है। उन्होंने ऐसे आयोजनों में फिजुल खर्ची बताया। बहरहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जांजगीर आगमन ऐतिहासिक रहा लेकिन बड़ी सौगात नहीं देने पर लोग सरकार को कोसते हुए नाखुश नजर आए और हो भी क्यों नहीं लोगों की उम्मीदों पर पानी जो फिर गया। विडम्बना तो यह है कि क्षेत्रीय सांसद श्रीमती कमला पाटले ने भी जांजगीर में प्रधानमंत्री प्रवास के दौरान इस ऐतिहासिक पल में अपने उद्बोधन में एक भी बार लोगों की समस्या और मांगों से उन्हें अवगत कराना मुनासिब नहीं समझा,,,उन्होंने भी किसानों की सूध ली ना बेरोजगारों की।  सिर्फ किसानों की खुशहाली की बात करते रहे। जबकि यहां समस्याएं इतनी है कि बयां करना मुश्किल है अखबारों की सुर्खियों में आए दिन समस्याओं के बारे में खबर प्रकाशन होते रहता है। बहरहाल शासन-प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच पीएम आए और मुस्कुराकर चल दिए,, लेकिन किसी जनप्रतिनिधियों को लोगों की समस्याओं से सरोकार नहीं। शायद यही वजह कि लोगों को कोई बड़ी सौगात नहीं मिली और उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया। लोगों को झुनझुना थमा दिया गया और पार्टी के लोग पीएम के आगमन पर खुद की पीठथपथपाते दिखे।

-----

शनिवार, 22 सितंबर 2018

2022 तक होगा हर गरीब परिवार के पास खुद का पक्का मकान : पीएम नरेंद्र मोदी,,,अटल विकास यात्रा पर जांजगीर प्रवास के दौरान पीएम ने पुलिस लाईन खोखरा में आमसभा को किया संबोधित,

मिशन क्रांति न्यूज 
जांजगीर चाम्पा। दिल्ली हो या छत्तीसगढ़ गांव , हो या शहर हर किसी को उनकी आवश्यकताओं की पूर्ती के लिए सुविधा मिलनी चाहिए...देश का हर नागरिक को सरकारी योजनाओं का बराबर लाभ मिले...भाजपा सरकार की यही नियती रहा है और नियत भी यही है आने वाले समय में 2022 तक हर गरीब परिवार के पास खुद का पक्का मकान होगा। उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जांजगीर प्रवास के दौरान पुलिस लाईन खोखरा में आमसभा को संबोधित करते हुए कही। श्री मोदी ने कहा कि आप सभी का प्यार हमें कुछ नया करने की प्रेरणा देती है..ऊर्जा का संचार होता है जनमानस हमारी ताकत है। हम अटल बिहारी बाजपेयी जी के आदर्शों पर चलकर सपने को साकार कर रहे हैं,,पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने देश को तीन राज्य दिए। उत्तराखंड,झारखंड और छत्तीसगढ़ । अटल जी का इन नए राज्यों के गठन के पीछे एक ही उद्देश्य था यहां बसे आदिवासियों का कल्याण करना, भारत के विकास यात्रा में अहम भूमिका के लिए तैयार करना। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि इतने सालों तक कांग्रेस की सरकार रही लेकिन गरीबों की सूध नहीं ली। लेकिन भाजपा सबका साथ,सबका विकास को मूलमंत्र मानकर देश के सर्विंगीण विकास में अपनी भागीदारी निभा रहा है, छत्तीसगढ़ के लोग इतने समझदार हैं कि उन्होंने पूर्ण बहुमत के साथ  स्थिर सरकार दी। यहां चावल वाले बाबा डा रमन सिंह ने छत्तीसगढ के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। यही वजह है कि आज छत्तीसगढ़ नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि किसानों के धान के समर्थन मूल्य में अब 200 रूपये की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत छत्तीसगढ़ में शत प्रतिशत शौचालय निर्माण कराया गया। उन्होंने कहा कि 2022 तक हर किसानों की आमदनी दोगुनी होगी। क्षेत्रीय सांसद श्रीमती कमला पाटले ने कहा कि जांजगीर चाम्पा कृषि प्रधान  जिला है केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे कई योजनाओं का लाभ किसानों को मिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जांजगीर आगमन सबके लिए गौरव की बात है। भाजपा सरकार हर वर्ग का विकास चाहता है और इसके लिए हम सब दृढ़ संकल्पित हैं।

पीएम ने रिमोड का बटन दबाकर किया शिलान्यास और भूमिपूजन
जांजगीर प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीे ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की सड़को का रिमोट का बटन दबाकर लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। साथ ही  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर अनूपपुर तीसरी लाईन का शिलान्यास भी किया।

 जांजगीर वासियों को नहीं मिला विशेष सौगात
छत्तीसगढ़ के जांजगीर में आजादी के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हुआ। जिसे लेकर पार्टी के अलावा जांजगीर चाम्पा वासियों में काफी उत्साह दिखा लेकिन पीएम ने जिलेवासियों को कोई विशेष सौगात नहीं दी। जिसे लेकर लोग कई तरह की अटकलें लगाते दिखे।
लोग जिले में मेडिकल कालेज अथवा विश्वविद्यालय की घोषणा की उम्मीद लगाए थे जिस पर पूरी तरह पानी फिर गया। क्योंकि पीएम ने कोई बड़ी घोषणा ही नहीं की।
-------

गुरुवार, 20 सितंबर 2018

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जांजगीर आगमन पर जानिए किस तरह की होगी पार्किंग व्यवस्था...



◆ डायमंड शुक्ला
 मिशन क्रांति न्यूज.जांजगीर-चाम्पा।
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 सितंबर को जांजगीर आगमन की तैयारी को लेकर  जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है,,,इसी परिपेक्ष्य में कार्यक्रम स्थल के लिये व्यापक तैयारी की गई है। जिला प्रशासन ने पार्किंग के लिये मैप जारी कर आम लोगों को इसकी जानकारी मुहैया कराया है,जिससे लोगों को पीएम के इस कार्यक्रम में पहुंचने  में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.कार्यक्रम स्थल के लिये वाहन पार्किंग की व्यवस्था इस प्रकार रहेगी. I
पी-1  (टीसीएल कॉलेज परिसर) व्ही.आई.पी.- 01 वाहन पार्किग
पी-2  (पुलिस क्वार्टर के सामने)  व्ही.आई.पी. – 02
पी-3  (श्रम कार्यालय परिसर)  मीडिया वाहन एवं शासकीय वाहन पार्किग
पी-4  (मंडी ग्राउण्ड केरा रोड) शिवरीनारायण व डभरा, बिर्रा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग
पी-5  (पुलिस हाउसिंग मैदान) शिवरीनारायण व डभरा, बिर्रा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग
पी-6  (मिनी स्टेडियम मुनुंद रोड) चांपा, कोरबा, सक्ती की ओर से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग
पी-7 (खोखराभाठा मुक्तिधाम) ससहा, पामगढ़, अकलतरा  की ओर से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग
पी-8 (चर्च मैदान) नैला, धाराशिव, बलौदा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग
पी-9  (हॉकी मैदान) नैला बलौदा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग
पी-10 (हाई स्कूल  क्रमांक 01 मैदान ) रिजर्व पार्किंग
पी-11 (हाईस्कूल नं. 02 मुनुंद रोड)  चांपा, सक्ती, कोरबा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग
पी-12 (मिनी स्टेडियम के बाहर) चांपा सक्ती कोरबा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग
पी-13  (डाल्फिन स्कूल मैदान) केरा मार्ग से आने वाले शिवरीनारायण, डभरा, बिर्रा की ओर से आने वाले
वाहनों के लिए पार्किंग
पी-14 में नैला-बलौदा की ओर से आने वाले वाहनो को नेताजी चैक, लिंक रोड, बीटीआई चैक, खोखसा फाटक होते हुए मुनुंद के मिनीस्टेडियम, और मुनंद के ही हाईस्कूल मैदान में वाहनो की पार्किग  करवाई जायेगी
पी-15 (निर्माणाधीन एनएच) अकलतरा की ओर से आने वाले वाहन तक पहुंचेगे )
पी-16 (एफसीआई साईधाम) मुनुंद की ओर से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था की गई है।

चैतन्य कालेज पामगढ़ के छात्रों ने बाईक रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक


मिशन क्रांति न्यूज
 जांजगीर-चाम्पा। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत चैतन्य कालेज पामगढ़ के छात्रों ने बाइक रैली निकाली । इस दौरान मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग के बारे में बताया। छात्रों की यह रैली महाविद्यालय से निकलकर अकलतरा मोड़ से होते हुए तहसील होते हुए पुनः महाविद्यालय में समाप्त हुई। इस बीच मतदाताओं को मताधिकार व अपने मत का सही उपयोग व नए मतदाता को मतदाता सूची में नाम जुड़वा कर परिचय पत्र प्राप्त करने तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूक किया गया। रैली के पूर्व स्लोगन प्रतियोगिता व परिचर्चा का आयोजन किया गया। इसके बाद स्वस्थ मतदान का वचन व शपथ लिया गया। छात्र छात्राओं ने शपथ ली कि हम, भारत के नागरिक,
लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हैं और यह वचन देते हैं कि हम स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन में भागीदार बनेंगे और निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और अपने आसपास के लोगों को एवं परिवार के सदस्यों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।

 कॉलेज के संचालक वीरेंद्र तिवारी ने जागरूकता अभियान के तहत कहा कि उत्साह के साथ आगामी होने वाले मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करें। अधिक से अधिक मतदान होने से सही प्रतिनिधि का चयन होता है। विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में स्वच्छ और मजबूत सरकार बनाने के लिए अपना मत देने बूथ पर अवश्य जाएं। प्राचार्य डॉ. शरद के. वाजपेयी ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक है कि इस देश का प्रत्येक नागरिक निर्वाचन में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें, जबकि देखा गया है कि मतदान दिवस में महिला मतदाताओं की संख्या कम रहती है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी संजय बघेल ने कहा कि आज युवाओं की नैतिक जिम्मेदारी है कि मतदान के लिए वह स्वयं जागरूक हो। साथ ही परिवार के सदस्यों को भी मतदान के लिए जागरूक करें। मतदाता जागरूकता रैली में कार्यक्रम में महाविद्यालयीन स्टाफ सहित छात्र -छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।