गुरुवार, 21 फ़रवरी 2019

नैला में श्री राम कथा का भव्य आयोजन 24 फरवरी से 4 मार्च तक,,,,

मिशन क्रांति न्यूज.
जांजगीर-चांपा। श्री नहरिया बाबा सेवा समिति एवं श्री रामकथा आयोजन समिति के संयुक्त तत्वावधान में नैला के अग्रसेन भवन के सामने राजस्थान के जोधपुर के सुप्रसिद्ध पंडित मुरलीधर महराज की राम कथा 24 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले आयोजकों ने सोमवार को प्रेसवार्ता लेते हुए बताया कि रामकथा की तैयारी जोर -शोर से की जा रही है। कार्यक्रम का आयोजन रामकथा आयोजन समिति एवं नहरिया बाबा हनुमान सेवा समिति के द्वारा किया जाएगा। आयोजन समिति के निवास अग्रवाल, देवेश बसईवाल, सजन अग्रवाल एवं जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि पंडित मुरलीधर महराज की रामकथा छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए अग्रसेन भवन के सामने भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। जित्तू अग्रवाल ने बताया कि मुरलीधर महराज की रामकथा देश में विख्यात है। उनके कार्यक्रमों का प्रसारण आस्था टीवी चैनल में होता है। नैला जांजगीर के लोग पहली बार महराज की राम कथा का रसपान करेंगे। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के नैला जांजगीर में पहली बार उनकी कथा होगी। रामकथा का आयोजन 24 फरवरी से 4 मार्च तक की जाएगी। कथा का समय दोपहर तीन बजे से लेकर शाम सात बजे तक आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर नहरिया बाबा सेवा समिति के उपाध्यक्ष निवास अग्रवाल, नहरिया बाबा सेवा समिति के सचिव एवं व्यवस्थापक देवेश बसईवाल, नहरिया बाबा सेवा समिति  के संरक्षक जितेंद्र अग्रवाल, श्री रामकथा आयोजन समिति के सदस्य सजन अग्रवाल उपस्थित थे।  
रामकथा में 40 लाख रुपए होगा खर्च
आयोजकों ने बताया कि रामकथा के लिए भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें साउंड सिस्टम, भंडारा, टेंट, प्रचार प्रसार सहित अन्य मदों में तकरीबन 40 लाख रुपए खर्च होना है। जिससे दान दाताओं से सहयोग लिया जा रहा है। इसके लिए प्रचार प्रसार तेज कर दी गई है। 

बुधवार, 20 फ़रवरी 2019

डॉ चरण दास महंत के खिलाफ आगे भी जारी रहेगा आंदोलन,,,प्रेसवार्ता सहित विभिन्न कार्यक्रमों का होगा बहिष्कार, राहुल गांधी से की जाएगी शिकायत

◆ जब तक डॉ. महंत को अपनी भूल का एहसास नहीं होगा, जारी रहेगा आंदोलन
मिशन क्रांति न्यूज
जांजगीर-चांपा। जिले के पत्रकारों ने बीते 18 फरवरी से अपने आंदोलन को तीन दिनों के लिए स्थगित किया था। इस बीच जिला प्रशासन और पत्रकारों के बीच हुई वार्ता में जिला पंचायत सीईओ मसले का पटाक्षेप हो गया। जबकि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत की ओर से किसी तरह की पहल नहीं हुई। ऐसे में पत्रकारों ने आज शहर के बीडी महंत उद्यान में एक बैठक की, जिसमें अनिश्चतकालीन आंदोलन को समाप्त करते हुए डॉ. महंत की प्रेसवार्ता सहित विभिन्न कार्यक्रमों का बहिष्कार करते हुए अपने आंदोलन को तब तक जारी रखने का निर्णय लिया, जब तक डॉ. महंत को अपनी भूल का अहसास न हो जाए।

जिला मुख्यालय जांजगीर स्थित बीडी महंत उद्यान में आज दोपहर 12 बजे आयोजित बैठक में पत्रकार बड़ी संख्या में शामिल हुए। बैठक के दौरान तीन दिनों के लिए स्थगित आंदोलन के संबंध में चर्चा की गई। आपकों बता दें कि बीते 4 फरवरी को जिला पंचायत सीईओ अजीत बसंत के चेंबर में पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार हुआ था, तब पत्रकारों ने जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव के प्रारंभ में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के समक्ष इस घटना का विरोध जताया, लेकिन डॉ. महंत ने यथास्थिति को समझने के बजाय उल्टा पत्रकारों को कार्यक्रम स्थल से बाहर जाने को कह दिया। इससे पत्रकार और भड़क गए और उन्होंने इसी समय से विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत और जिला पंचायत सीईओ के खिलाफ बिगुल फूंक दिया। इस बीच पत्रकारों ने कैंडल मार्च और बाइक रैली निकालकर विरोध जताया। इसके बाद पत्रकारों ने बीते 12 फरवरी से अनिश्चितकालीन आंदोलन प्रारंभ हुआ। पत्रकारों कायह आंदोलन धीरे-धीरे तेज हो रहा था। इसी बीच बीते 17 फरवरी को कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल ने धरनास्थल पहुंचकर डॉ. महंत और जिला पंचायत सीईओ के संबंध में ठोस आश्वासन दिया था। इसके चलते पत्रकारों ने अपने आंदोलन को तीन दिनों के लिए स्थगित कर दिया था। इस बीच शहर के सर्किट हाउस में जिला प्रशासन और पत्रकारों की बैठक हुई, जिसमें जिला पंचायत सीईओ अजीत बसंत ने खेद प्रकट किया। लेकिन विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत की ओर से अब तक किसी तरह का संदेश नहीं आया है। इससे नाराज पत्रकारों ने आज बैठक कर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत की प्रेसवार्ता सहित उनके विभिन्न कार्यक्रमों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। बैठक के दौरान सबकी सहमति बनी कि जिले के पत्रकार जल्द रायपुर जाकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत का मीडिया के प्रति दुर्व्यवहार को लेकर राज्यपाल, मुख्यमंत्री और कांग्रेस हाईकमान राहुल गांधी को शिकायत पत्र प्रेषित करेंगे। बैठक में यह भी सहमति बनी कि जब तक डॉ. महंत अपनी गलती स्वीकार नहीं करेंगे तब तक यहां के पत्रकारों का यह आंदोलन जारी रहेगा। चुनाव के दौरान यदि कांग्रेस के किसी बड़े नेता की प्रेसवार्ता होगी तो उसमें भी विधानसभा अध्यक्ष के इस रवैया पर सवाल उठाया जाएगा। बैठक में जांजगीर और चांपा को मिलाकर एक सशक्त प्रेस क्लब गठन करने पर भी सहमति बनी, ताकि पत्रकार एकता आगे भी कायम रहे।

सोमवार, 18 फ़रवरी 2019

जिला प्रशासन और पत्रकारों के बीच हुई वार्ता में जिपं सीईओ ने जताया खेद,,,


कांग्रेस के आश्वासन के बाद भी बात नहीं बनने पर फिर से आंदोलन करेंगे पत्रकार
मिशन क्रांति न्यूज
जांजगीर-चांपा। जिले में पत्रकारों का बीते 13 दिनों से चल रहे आंदोलन का आज जिला पंचायत सीईओ संबंधी मसला सुलझ गया। शहर के सर्किट हाउस में कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम, एएसपी सहित अन्य अफसर और पत्रकारों के बीच एक वार्ता हुई, जिसमें जिला पंचायत सीईओ ने बीते 4 फरवरी को हुए घटनाक्रम के लिए खेद जताया। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी। इसके पहले कांग्रेसियों ने रविवार को ठोस आश्वासन दिया। इस बीच यदि बात नहीं बनी तो जिले भर के पत्रकार विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत के खिलाफ लामबंद होने विशेष रणनीति बनाएंगे।

आपकों बता दें कि बीते 4 फरवरी को जिला पंचायत सीईओ अजीत बसंत के चेंबर में पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार हुआ। तब पत्रकारों ने जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव के प्रारंभ में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के समक्ष इस घटना का विरोध जताया, तब डॉ. महंत ने यथास्थिति को समझने के बजाय उल्टा पत्रकारों को कार्यक्रम स्थल से बाहर जाने को कह दिया। इससे पत्रकार और भड़क गए और उन्होंने इसी समय  से विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत और जिला पंचायत सीईओ के खिलाफ बिगुल फूंक दिया। पत्रकारों ने अपने सम्मान की रक्षा के लिए सड़क पर उतरकर आंदोलन  शुरू कर दिया। इस बीच पत्रकारों ने कैंडल मार्च और बाइक रैली निकालकर विरोध जताया। हालांकि इस बीच कलेक्टर नीरज बनसोड़ और एसपी आरएन दास ने बैठक लेकर पत्रकारों का मसला सुलझाने की कोशिश की थी, लेकिन बातचीत सफल नहीं हो सकी। वहीं जिले के शीर्ष कांग्रेस नेताओं ने भी पत्रकारों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जिले भर के पत्रकार अपनी दो सूत्रीय मांगों पर अड़े रहे। आखिरकार पत्रकारों ने बीते 12 फरवरी से जांजगीर के कचहरी चौक के पास अनिश्तिकालीन आंदोलन शुरू कर दिया। पत्रकारों का यह आंदोलन धीरे-धीरे तेज हो रहा था तो वहीं पत्रकारों का जांजगीर से उठी विरोध की चिंगारी पूरे प्रदेश में भड़कने लगी थी। इसी बीच सोमवार की शाम वरिष्ठ कांग्रेसी रघुराज पाण्डेय, देवेश सिंह, रामविलास राठौर, आभास बोस, प्रदेश कांग्रेस सचिव प्रवीण पाण्डेय, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रिंस शर्मा सहित एक प्रतिनिधि मंडल धरनास्थल पहुंचा। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ अजीत बंसत के संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से खास चर्चा करने का ठोस आश्वासन दिया। इसके बाद जिले के पत्रकारों ने अपने आंदोलन को 18 फरवरी से तीन दिनों के लिए स्थगित कर दिया है। इधर, पत्रकारों का आंदोलन स्थगित होने के बाद जिला प्रशासन ने आज पत्रकारों को सुलह वार्ता के लिए आमंत्रित किया। वार्ता में कलेक्टर नीरज बनसोड़ एसपी आरएन दास, जिला पंचायत सीईओ अजीत बसंत, अपर कलेक्टर डीके सिंह, एएसपी पंकज चंद्रा, एसडीएम अजय उरांव, एसडीओपी जितेन्द्र चंद्राकर के अलावा पत्रकार बड़ी संख्या में मौजूद थे। बैठक में बातचीत के दौरान जिला पंचायत सीईओ अजीत बसंत ने बीते 4 फरवरी को हुए घटनाक्रम के लिए खेट प्रकट किया। इसके साथ ही पत्रकारों की जिला पंचायत सीईओ अजीत बसंत संबंधी मसले का पटाक्षेप हो गया। अब पत्रकारों की लड़ाई विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत के बिगड़े बोल से है। हालांकि सोमवार को कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने यह मसला भी सुलझा लेने का आश्वासन दिया है। यदि इस बीच बात नहीं बनी तो पत्रकार फिर से विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत के खिलाफ सड़क पर उतरने अहम रणनीति तैयार करेंगे।

मंगलवार, 5 फ़रवरी 2019

पत्रकारों ने जाज्वल्य देव लोक महोत्सव का किया बहिष्कार,,,जिला पंचायत सीईओ अजीत बसंत को हटाने की रखी मांग...हुई जमकर नारेबाजी...

मिशन क्रांति न्यूज
जांजगीर-चाम्पा। जाज्वल्य देव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला के शुभारंभ अवसर पर "पत्रकारों" ने जिला पंचायत सीईओ अजीत बसंत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की,,,बता दें की श्री बसंत आए दिन "पत्रकारों" से बदसलूकी करते हैं...और सीईओ आईएएस होने का धौंस जमाते हुए पत्रकारों के खिलाफ एफआईआर कराने की धमकी देते हैं...इसी बात से नाराज पत्रकारों ने आज महोत्सव में मोर्चा खोल दिया और अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए विरोध जताया....

जाज्वल्य देव लोक महोत्सव का शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत, मौजूद थे, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू अध्यक्षता कर रहे थे, अतिथियों के स्वागत के बाद कलेक्टर नीरज बंसोड़ जैसे ही स्वागत भाषण देने पहुंचे, पत्रकारों ने जिला पंचायत सीईओ अजीत बसंत को हटाने उनके खिलाफ आईएएस की दादागीरी नहीं चलेगी, सीईओ हटाओ, जिला बचाओ, और अजीत बसंत हाय-हाय के जमकर नारेबाजी की।

बता दें कि श्री बसंत आए दिन पत्रकारों से बदसलूकी करता है और आईएएस होने का धौंस जमाता है, पत्रकारों को उनके खिलाफ एफआईआर कराने की धमकी देता है...दरअसल महोत्सव के पहले जब पत्रकार जिला पंचायत सीईओ अजीत बसंत से मिलने उनके दफ्ततर पहुंचे,,,तो उन्होंने पत्रकारों से ना सिर्फ बदसलूकी की बल्कि उन्होंने पत्रकारों के खिलाफ एफआईआर कराने की धमकी तक दे डाली। सरकारी दफ्तर में एक जिम्मेदार अफसर द्वारा इस तरह पत्रकारों से बदसलूकी उन्हें नागवार गुजरी और पत्रकारों ने महोत्सव में छग. विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सहित विधायक और अन्य अतिथि और अधिकारियों और आम लोगों की मौजूदगी में पत्रकार दीर्घा से जिला पंचायत सीईओ के अजीत बसंत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने ऐसे अफसर को शीघ्र हटाने की मांग रखी।
सावर्जनिक मंच से डॉ चरण दास महंत ने पत्रकारों का किया अपमान...उनके खिलाफ भी हुई जमकर नारेबाजी...

 वहीं छ.ग. विधानसभा अध्यक्षपत्रकारों दास महंत द्वारा सार्वजनिक मंच से पत्रकारों को रहना है तो रहिए नहीं तो चले जाईए वाले संबोधन से पत्रकारों का गुस्सा फूट पड़ा और पत्रकारों ने चरण दास महंत हाय-हाय,,चरण दास महंत मुर्दाबाद के नारे लगाए और दीर्घा से बाहर निकल आए...


मंगलवार, 22 जनवरी 2019

"मिशन क्रांति न्यूज" के वार्षिक कैलेंडर का हुआ विमोचन,,,क्षेत्रीय सांसद श्रीमती कमला पाटले,कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा, नवागढ़ जनपद अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह सहित वरिष्ठ पत्रकारों के मुख्य आतिथ्य में हुआ कार्यक्रम...

मिशन क्रांति न्यूज
 जांजगीर-चाम्पा। शील साहित्य परिषद भवन के सभागार में "मिशन क्रांति न्यूज" के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन 22 जनवरी को जनप्रतिनिधि और पत्रकारों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद श्रीमती कमला पाटले ने कहा कि पत्रकार देश के चौथे स्तंभ है, शासन -प्रशासन के कार्यप्रणाली को अखबारों पर प्रकाशन कर जनता के सामने रखना पत्रकारों का दायित्व है, जन समस्याओं को  संज्ञान में लेकर सरकार प्रशासन के माध्यम से जनहित में कार्य कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता है, जनसमस्या को उजागर करने में पत्रकारों की अहम भूमिका है। श्रीमती पाटले ने मिशन क्रांति न्यूज के वार्षिक कैलेंडर के प्रकाशन पर मिशन क्रांति न्यूज के संपादक डायमंड शुक्ला व पूरी टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की।

 जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिनेश शर्मा ने मिशन क्रांति न्यूज के वार्षिक कैलेंडर विमोचन पर पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकारों की मंजिल आज भी लेखनी है कलम है, अभाव के बीच बिना सरकारी सहयोग के अपने स्वाभिमान व वजूद को जिंदा रखने, मिशन क्रांति न्यूज के संपादक डायमंड शुक्ला द्वारा जांजगीर  चाम्पा जिले से अखबार का प्रकाशन निश्चित सराहनीय है। आज के युग में पत्रकारिता के क्षेत्र में खुद को साबित कर पाना, जीवित रख पाना कठिन काम है लेखनी के दम पर आप अपना नाम रोशन करते रहें, रेखांकित वही होता है जो अपने आगे पीछे की पीढ़ी के लिए एक संदेश छोड़ जाते हैं, पत्रकार प्रेरणा के सबब हैं। बिना सरकारी सहयोग के अखबार चलाना कठिन काम है।
मिशन क्रांति के पूरी टीम को वार्षिक  कैलेंडर प्रकाशन की बधाई। मिशन क्रांति न्यूज के वार्षिक कैलेंडर (2019) का विमोचन सुश्री शशिकांता राठौर, नवागढ़ जनपद अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, युथ क्रांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रिंस शर्मा जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रफिक सिद्दकी, नगर अध्यक्ष विवेक सिंह सिसोदिया, नगरपालिका उपाध्यक्ष आशु गोस्वामी, वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र तिवारी एवं अश्वनी सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार कोमल शुक्ला, "मिशन क्रांति न्यूज" के संपादक डायमंड शुक्ला, सह संपादक मदन तिवारी, पत्रकार हरिश राठौर, मुकेश तिवारी,,मिशन क्रांति न्यूज  के संवाददाता रामेश्ववर दास महंत,,राजेश्वर महंत,,कुलपति दास महंत,,विनोद देवांगन एवं भवानी राठौर सहित पत्रकार साथी उपस्थित थे।

----

रविवार, 20 जनवरी 2019

नवागढ़ थाना परिसर में जहर खुरानी मामले में थाना प्रभारी की लापरवाही उजागर,,,पुलिस कप्तान ने निरीक्षण के बाद किया लाईन अटैच...


मिशन क्रांति न्यूज.
 जांजगीर-चाम्पा। नवागढ़ थाने में पुलिस की पिटाई से आहत होकर युवक द्वारा जहर सेवन करने वाले मामले को  पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लिया और उक्त मामले में थाना प्रभारी की लापरवाही मानते हुए उसे तत्काल प्रभाव से रक्षित केंद्र भेज दिया गया। 
गौरतलब है कि 19 जनवरी को थाना नवागढ़ में कटौद निवासी अजय साहू ने  थाना परिसर में जहर पी लिया था। परिजनों ने उक्त मामलें में पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई के कारण जहर खाने का आरोप लगाया था। जहर सेवन के बाद उसे इलाज के लिए सरकारी अस्टपताल में भर्ती कराया गया था।  मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक राजेंद्र नारायण दास  ने थाने का निरिक्षण किया जिसमें तत्कालिक रूप  से थाना प्रभारी नवागढ़ की लापरवाही पायी गयी।अतः पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल प्रभाव से निरीक्षक राजेश श्रीवास्तव थाना प्रभारी नवागढ़ को रक्षित केंद्र सम्बद्ध किया गया है। दो दिवस के अंदर सम्पूर्ण घटनाक्रम की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) जांजगीर को आदेशित किया गया है।
देवेंद्र ठाकुर होंगे नवागढ़ थाना प्रभारी
पुलिस अधीक्षक  ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से  उप निरीक्षक देवेंद्र ठाकुर, थाना जैजैपुर को आगामी आदेश पर्यन्त थाना प्रभारी नवागढ़ के पद पर पदस्थ किया है।
                    

शनिवार, 19 जनवरी 2019

अपने ही घर में चोरी करने का आरोप लगाकर युवक की पुलिस ने कर दी बेरहमी से पिटाई,,,युवक ने थाना परिसर में खाया जहर ,,,इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती

मिशन क्रांति न्यूज
जांजगीर-चाम्पा। खुद के ही घर में चोरी का आरोप लगाकर पुलिस ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे क्षुब्धध युवक ने थाना परिसर में ही जहर सेवन कर लिया। हालत बिगड़ते देख परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में  इलाज के लिए युवक को भर्ती कराया गया। बाद में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया  गया। मामला नवागढ़ थाना का है।
सूत्रों के अनुसार कटौद निवासी आत्माराम साहू ने कुछ दिन पहले घर में चोरी होने पर नवागढ़ थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराया था उसके बाद भी पुलिस ने संदेही आरोपियों से पुछताछ करने की बजाय प्रार्थी आत्माराम के पुत्र अजय साहू (17) को ही पकड़कर उसे थाना ले जाकर युवक का हाथ मुक्के से बेरहमी से पिटाई कर दी। पुलिस द्वारा मारपीट से आहत युवक ने थाना परिसर में ही जहर सेवन कर लिया। युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सुधार नहीं होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

वर्दीधारियों के खौफ से सहमा युवक
नवागढ़ थाना के पुलिस वालों की पिटाई से आहत युवक सदमें में है पुलिसिया रौब से युवक खौफजदा है, शायद यही वजह है कि वे पुलिस के मारपीट के बाद थाना परिसर में ही जहर खा लिया। यह गंभीर मामला है पर पुलिस प्रशासन उक्त मामले को कितनी गंभीरता से लेती है...यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा...बहरहाल युवक खतरे से बाहर है और इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।