मंगलवार, 22 जनवरी 2019

"मिशन क्रांति न्यूज" के वार्षिक कैलेंडर का हुआ विमोचन,,,क्षेत्रीय सांसद श्रीमती कमला पाटले,कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा, नवागढ़ जनपद अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह सहित वरिष्ठ पत्रकारों के मुख्य आतिथ्य में हुआ कार्यक्रम...

मिशन क्रांति न्यूज
 जांजगीर-चाम्पा। शील साहित्य परिषद भवन के सभागार में "मिशन क्रांति न्यूज" के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन 22 जनवरी को जनप्रतिनिधि और पत्रकारों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद श्रीमती कमला पाटले ने कहा कि पत्रकार देश के चौथे स्तंभ है, शासन -प्रशासन के कार्यप्रणाली को अखबारों पर प्रकाशन कर जनता के सामने रखना पत्रकारों का दायित्व है, जन समस्याओं को  संज्ञान में लेकर सरकार प्रशासन के माध्यम से जनहित में कार्य कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता है, जनसमस्या को उजागर करने में पत्रकारों की अहम भूमिका है। श्रीमती पाटले ने मिशन क्रांति न्यूज के वार्षिक कैलेंडर के प्रकाशन पर मिशन क्रांति न्यूज के संपादक डायमंड शुक्ला व पूरी टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की।

 जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिनेश शर्मा ने मिशन क्रांति न्यूज के वार्षिक कैलेंडर विमोचन पर पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकारों की मंजिल आज भी लेखनी है कलम है, अभाव के बीच बिना सरकारी सहयोग के अपने स्वाभिमान व वजूद को जिंदा रखने, मिशन क्रांति न्यूज के संपादक डायमंड शुक्ला द्वारा जांजगीर  चाम्पा जिले से अखबार का प्रकाशन निश्चित सराहनीय है। आज के युग में पत्रकारिता के क्षेत्र में खुद को साबित कर पाना, जीवित रख पाना कठिन काम है लेखनी के दम पर आप अपना नाम रोशन करते रहें, रेखांकित वही होता है जो अपने आगे पीछे की पीढ़ी के लिए एक संदेश छोड़ जाते हैं, पत्रकार प्रेरणा के सबब हैं। बिना सरकारी सहयोग के अखबार चलाना कठिन काम है।
मिशन क्रांति के पूरी टीम को वार्षिक  कैलेंडर प्रकाशन की बधाई। मिशन क्रांति न्यूज के वार्षिक कैलेंडर (2019) का विमोचन सुश्री शशिकांता राठौर, नवागढ़ जनपद अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, युथ क्रांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रिंस शर्मा जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रफिक सिद्दकी, नगर अध्यक्ष विवेक सिंह सिसोदिया, नगरपालिका उपाध्यक्ष आशु गोस्वामी, वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र तिवारी एवं अश्वनी सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार कोमल शुक्ला, "मिशन क्रांति न्यूज" के संपादक डायमंड शुक्ला, सह संपादक मदन तिवारी, पत्रकार हरिश राठौर, मुकेश तिवारी,,मिशन क्रांति न्यूज  के संवाददाता रामेश्ववर दास महंत,,राजेश्वर महंत,,कुलपति दास महंत,,विनोद देवांगन एवं भवानी राठौर सहित पत्रकार साथी उपस्थित थे।

----

रविवार, 20 जनवरी 2019

नवागढ़ थाना परिसर में जहर खुरानी मामले में थाना प्रभारी की लापरवाही उजागर,,,पुलिस कप्तान ने निरीक्षण के बाद किया लाईन अटैच...


मिशन क्रांति न्यूज.
 जांजगीर-चाम्पा। नवागढ़ थाने में पुलिस की पिटाई से आहत होकर युवक द्वारा जहर सेवन करने वाले मामले को  पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लिया और उक्त मामले में थाना प्रभारी की लापरवाही मानते हुए उसे तत्काल प्रभाव से रक्षित केंद्र भेज दिया गया। 
गौरतलब है कि 19 जनवरी को थाना नवागढ़ में कटौद निवासी अजय साहू ने  थाना परिसर में जहर पी लिया था। परिजनों ने उक्त मामलें में पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई के कारण जहर खाने का आरोप लगाया था। जहर सेवन के बाद उसे इलाज के लिए सरकारी अस्टपताल में भर्ती कराया गया था।  मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक राजेंद्र नारायण दास  ने थाने का निरिक्षण किया जिसमें तत्कालिक रूप  से थाना प्रभारी नवागढ़ की लापरवाही पायी गयी।अतः पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल प्रभाव से निरीक्षक राजेश श्रीवास्तव थाना प्रभारी नवागढ़ को रक्षित केंद्र सम्बद्ध किया गया है। दो दिवस के अंदर सम्पूर्ण घटनाक्रम की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) जांजगीर को आदेशित किया गया है।
देवेंद्र ठाकुर होंगे नवागढ़ थाना प्रभारी
पुलिस अधीक्षक  ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से  उप निरीक्षक देवेंद्र ठाकुर, थाना जैजैपुर को आगामी आदेश पर्यन्त थाना प्रभारी नवागढ़ के पद पर पदस्थ किया है।
                    

शनिवार, 19 जनवरी 2019

अपने ही घर में चोरी करने का आरोप लगाकर युवक की पुलिस ने कर दी बेरहमी से पिटाई,,,युवक ने थाना परिसर में खाया जहर ,,,इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती

मिशन क्रांति न्यूज
जांजगीर-चाम्पा। खुद के ही घर में चोरी का आरोप लगाकर पुलिस ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे क्षुब्धध युवक ने थाना परिसर में ही जहर सेवन कर लिया। हालत बिगड़ते देख परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में  इलाज के लिए युवक को भर्ती कराया गया। बाद में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया  गया। मामला नवागढ़ थाना का है।
सूत्रों के अनुसार कटौद निवासी आत्माराम साहू ने कुछ दिन पहले घर में चोरी होने पर नवागढ़ थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराया था उसके बाद भी पुलिस ने संदेही आरोपियों से पुछताछ करने की बजाय प्रार्थी आत्माराम के पुत्र अजय साहू (17) को ही पकड़कर उसे थाना ले जाकर युवक का हाथ मुक्के से बेरहमी से पिटाई कर दी। पुलिस द्वारा मारपीट से आहत युवक ने थाना परिसर में ही जहर सेवन कर लिया। युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सुधार नहीं होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

वर्दीधारियों के खौफ से सहमा युवक
नवागढ़ थाना के पुलिस वालों की पिटाई से आहत युवक सदमें में है पुलिसिया रौब से युवक खौफजदा है, शायद यही वजह है कि वे पुलिस के मारपीट के बाद थाना परिसर में ही जहर खा लिया। यह गंभीर मामला है पर पुलिस प्रशासन उक्त मामले को कितनी गंभीरता से लेती है...यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा...बहरहाल युवक खतरे से बाहर है और इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार, 18 जनवरी 2019

गुहा निषाद राज जयंती एवं राज्य स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन 20 को कोरबा में ,,,राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में होगा कार्यक्रम...


मिशन क्रांति न्यूज.
जांजगीर चाम्पा। छत्तीसगढ़ निषाद,केंवट समाज कोरबा के द्वारा भक्त गुहा निषाद राज जयंती समारोह एवं दसवां राज्य स्तरीय युवक-युवती, विधवा-विधुर परिचय सम्मेलन का आयोजन केंवट भवन बुधवारी बाजार कोरबा में 20 जनवरी को प्रातः 10 बजे से रखा गया है,, आयोजन समिति के अध्यक्ष  अमरनाथ कैवर्त ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्टाम्प एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती रेणु अग्रवाल महापौर कोरबा, शामिल होंगी,,,,विशिष्ट अतिथियों में छत्तीसगढ़ निषाद केंवट समाज के प्रदेश अध्यक्ष  नेहरू निषाद, महासचिव  सीताराम निषाद जी, एवं केंद्रीय समिति शिवरीनारायण के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद कैवर्त , महासचिव ललित कैवर्त शामिल होंगे,,,  श्री श्री भक्त गुहा निषाद राज जयंती में समाज के द्वारा कोरबा जिला के नवनिर्वाचित विधायक,पुरुषोत्तम कंवर जी विधायक कटघोरा,मोहित राम केरकेट्टा विधायक पाली-तानाखार,समाज के प्रथम नव-निर्वाचित विधायक कुँवर सिंह निषाद जी विधायक गुंण्डरदेही (बालोद) का सम्मान समारोह,,, कार्यक्रम की अध्यक्षता मछुआ महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष  एम.आर.निषाद  के द्वारा किया जाएगा एवं धन्यवाद ज्ञापन सभापति कार्तिक राम कैवर्त के सानिध्य में होगा,!  सुबह 10:30 बजे भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा,,,दोपहर 12 बजे भव्य शोभायात्रा निकाला जाएगा,,,,,,,,1 बजे से युवक-युवती परिचय सम्मेलन,तथा समाज के प्रतिभावान एवं प्रदेश स्तरीय खेलकूद में विशिष्ट स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं का सम्मान, के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा,,, विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन के साथ ही समाज के वैवाहिक पत्रिका का प्रकाशन के लिए रजिस्ट्रेशन भी कराया जाएगा,,, विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी लगभग 1000 प्रतिभागियों के साथ 10 हजार से भी ज्यादा लोगों के सम्मिलित होने की संभावना है,,,,
निषाद समाज कोरबा के महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्रीमती अमृता निषाद ने कार्यक्रम को भव्य एवं सार्थक बनाने के लिए छत्तीसगढ़ के सभी जिले से समाज के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। 

बुधवार, 2 जनवरी 2019

पति की स्मृति में बीईओ कार्यालय परिसर में पत्नी ने रोपे पौधे...

मिशन क्रांति न्यूज
जांजगीर-चाम्पा। बम्हनीडीह ब्लाक के सरहर के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक स्वर्गीय जयप्रकाश नागेश की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पूर्णिमा नागेश द्वारा विकास खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। पौधरोपण के दौरान सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी  हिमांशु मिश्रा श्रीमती दीपिका और उस किंडो,कुमारी रत्ना थवाईत एवं परमेश्वर राठौर,संदीप यादव वैभव सिंह राज, संतोष महंत, द्वारिका राठौर, शरद चतुर्वेदी धरम दास मानिकपुरी एवं सभी कर्मचारीगण उपस्थित थे।