शुक्रवार, 18 जनवरी 2019

गुहा निषाद राज जयंती एवं राज्य स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन 20 को कोरबा में ,,,राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में होगा कार्यक्रम...


मिशन क्रांति न्यूज.
जांजगीर चाम्पा। छत्तीसगढ़ निषाद,केंवट समाज कोरबा के द्वारा भक्त गुहा निषाद राज जयंती समारोह एवं दसवां राज्य स्तरीय युवक-युवती, विधवा-विधुर परिचय सम्मेलन का आयोजन केंवट भवन बुधवारी बाजार कोरबा में 20 जनवरी को प्रातः 10 बजे से रखा गया है,, आयोजन समिति के अध्यक्ष  अमरनाथ कैवर्त ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्टाम्प एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती रेणु अग्रवाल महापौर कोरबा, शामिल होंगी,,,,विशिष्ट अतिथियों में छत्तीसगढ़ निषाद केंवट समाज के प्रदेश अध्यक्ष  नेहरू निषाद, महासचिव  सीताराम निषाद जी, एवं केंद्रीय समिति शिवरीनारायण के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद कैवर्त , महासचिव ललित कैवर्त शामिल होंगे,,,  श्री श्री भक्त गुहा निषाद राज जयंती में समाज के द्वारा कोरबा जिला के नवनिर्वाचित विधायक,पुरुषोत्तम कंवर जी विधायक कटघोरा,मोहित राम केरकेट्टा विधायक पाली-तानाखार,समाज के प्रथम नव-निर्वाचित विधायक कुँवर सिंह निषाद जी विधायक गुंण्डरदेही (बालोद) का सम्मान समारोह,,, कार्यक्रम की अध्यक्षता मछुआ महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष  एम.आर.निषाद  के द्वारा किया जाएगा एवं धन्यवाद ज्ञापन सभापति कार्तिक राम कैवर्त के सानिध्य में होगा,!  सुबह 10:30 बजे भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा,,,दोपहर 12 बजे भव्य शोभायात्रा निकाला जाएगा,,,,,,,,1 बजे से युवक-युवती परिचय सम्मेलन,तथा समाज के प्रतिभावान एवं प्रदेश स्तरीय खेलकूद में विशिष्ट स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं का सम्मान, के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा,,, विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन के साथ ही समाज के वैवाहिक पत्रिका का प्रकाशन के लिए रजिस्ट्रेशन भी कराया जाएगा,,, विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी लगभग 1000 प्रतिभागियों के साथ 10 हजार से भी ज्यादा लोगों के सम्मिलित होने की संभावना है,,,,
निषाद समाज कोरबा के महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्रीमती अमृता निषाद ने कार्यक्रम को भव्य एवं सार्थक बनाने के लिए छत्तीसगढ़ के सभी जिले से समाज के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें