रविवार, 7 अक्तूबर 2018

कलेक्टर ने आदर्श आचार संहिता के संबंध में दी जानकारी 0 मतदान 20 नवंबर को और मतगणना 11 दिसंबर को,,,

मिशन क्रांति न्यूज
 जांजगीर-चांपा।  विधानसभा निर्वाचन 2018 को निष्पक्ष, स्वतंत्र एंव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार बनसोड़ ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में प्रेसवार्ता आयोजित कर आदर्श आचार संहिता के संबंध में जानकारी दी। 
     उन्होने बताया कि 6 अक्टूबर से जिले में आदर्श  आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। निर्वाचन कार्यक्रम के घोषणा के अनुसार जिले में दूसरे चरण में निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 26 अक्टूबर को निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन किया जाएगा। नामांकन भरने की अंतिम तिथि 02 नवंबर निर्धारित की गई है। इसी प्रकार 03 नवंबर को नामनिर्देशन पत्रों की सवींक्षा, 05 नवंबर को नामनिर्दशन पत्रों की वापसी और 20 नवंबर को मतदान होगी। मतगणना 11 दिसंबर को संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि जिले के प्रत्येक मतदान केन्द्र में मतदाता सहायता केन्द्र की स्थापना की जाएगी। निर्वाचन में ईव्हीएम मशीन के साथ पहली बार वीवीपैट का उपयोग किया जाएगा। आदर्श आचार सहितां लागू होने के कारण शासकीय परिसंपत्तियो में लगाए गए समस्त होर्डिग्स व प्रचार सामाग्री को हटाने का कार्य युद्व स्तर पर किया जा रहा है।  हटाने की समस्त प्रक्रिया 72 घंटे के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। शासकीय खर्च पर कोई भी विज्ञापन जारी नहीं किया जाएगा।  लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत निर्वाचन के संचालन के लिए नियोजित समस्त अधिकारी कर्मचारी परिणाम घोषित होने तक निर्वाचन आयोग में प्रतिनियुक्ति पर होंगे और आदर्श आचार संहिता के लागू रहने तक नियंत्रण मंे रहेंगे। कोई भी शासकीय कर्मचारी किसी राजनैतिक आंदोलन में न भाग लेगा न ही सहयोग करेगा। ध्वनि विस्तारक यंत्रो का उपयोग रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे के मध्य प्रतिबंधित रहेगा। आदर्श आचार संहिता के दौरान कोई नया निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा और न ही नया टेण्डर लगेगा। शस्त्र लायसेंसधारी नागरिको से शस्त्र जमा करने के लिए कहा गया है। जिसकी कार्यवाही पुलिस विभाग द्वारा की जा रही है। इसी प्रकार दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू होने के उपरांत कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का घातक अस्त्र-शस्त्र लेकर नहीं चलेगा। बगैर अनुमति के कोई भी राजनैतिक दल सभा अथवा जुलूस नहीं निकालेगा और न ही धरना देगा। 
       जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में 12 लाख 38 हजार 613 मतदाता हैं। इनमें 6 लाख 33 हजार 763 पुरूष, 6 लाख 4 हजार 850 महिला मतदाता हैं। जिले में कुल एक हजार 406 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। विधानसभ क्षेत्र क्रमांक 33 अकलतरा के लिए 233, विधानसभ क्षेत्र क्रमांक 34 जांजगीर-चांपा के लिए  218, विधानसभ क्षेत्र क्रमांक 35 सक्ती के लिए  230, विधानसभ क्षेत्र क्रमांक 36 चन्द्रपुर के लिए  256, विधानसभ क्षेत्र क्रमांक 37 जैजैपुर के लिए 258 और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 पामगढ़ के लिए 211 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिले 387 मतदान केन्द्रो को क्रिटिकल माना गया है। निर्वाचन के लिए 6 निर्वाचक रजिस्ट्रिकरण अधिकारी, 10 सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 06 रिटर्निंग आफिसर, 12 सहायक रिटर्रिंग आफिसर एवं 130 सेक्टर आफिसर नियुक्त किए गए हैं। इसी तरह निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए वीडियो निगरानी दल, वीडियो अवलोकन, लेखा दल, उडन दस्ता दल और स्थैतिक निगरानी दल का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन के लिए अबतक की सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है।  
        इस अवसर पर एसपी श्रीमती नीतू कमल, जिला पंचायत के सीईओ अजीत वसंत, अपर कलेक्टर  डी के सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज चन्द्रा उपस्थित थे।  

शनिवार, 6 अक्तूबर 2018

पैसे के लेनदेन पर विवाद होने पर कुल्हाड़ी मारकर युवक को उतारा मौत के घाट,, दो आरोपी गिरफ्तार...

 ◆ पामगढ़ थाना क्षेत्र के चेउडीह का मामला,
जांजगीर चाम्पा। पामगढ़ ब्लाक के चेउडिह गांव में बीती रात 1 बजे एक युवक की दो लोगों ने मिलकर हत्या कर दी, हत्या कुल्हाड़ी से मार कर की गई है। घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र के चेउडीह गांव की है। घटना की वजह पैसों के लेन देन को बताई जा रही है।
चेउडीह गांव के श्यामाचरण ओग्रे का अपने ही गांव के राजकुमार और पवन खरे से पैसों का लेनदेन था जो को काफी पुराना हो चुका था, इस बात को लेकर पहले भी विवाद की स्थिति निर्मित हुई थी मगर बीती रात विवाद इतना बढ़ा की राजकुमार और पवन ने मिलकर श्यामाचरण की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है वहीं घटना में प्रयुक्त हथियार भी जब्त कर लिया है। हिरासत में लिए गए आरोपियों से अभी अलग अलग बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। जिस पर पुलिस के अधिकारी नजर बनाए हुए हैं।
------

गुरुवार, 4 अक्तूबर 2018

छग. राज्य शिल्पी कल्याण बोर्ड के गठन से समाज को मिलेगी नई दिशा : मोना सेन

मिशन क्रांति न्यूज.
 जांजगीर -चाम्पा। छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड का गठन भले ही एक महिने पहले ही की गई हो लेकिन इसके गठन से समाज की दशा और दिशा में बेहतर बदलाव आएगा, इसके गठन से समाज को नई दिशा मिलेगी। उक्त बातें जिला मुख्यालय के सर्किट हाऊस में छत्तीसगढ़ राज्य शिल्पी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुश्री मोना सेन ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। सुश्री सेन ने कहा कि सरकार द्वारा इस तरह का केश शिल्पी कल्याण बोर्ड कग गठन से समाज उतरोत्तर विकास करेगा। उन्होंने समाज के युवाओं को स्वरोजगार दिलवाने पर जोर देने की बात कही,साथ ही समाज की परंपरागत व्यवसाय के लिए भी समाज  के लोगों को प्रेरित कर उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कही।

सामाजिक सम्मेलन से नई ऊर्जा का संचार
छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष बनने के बाद जिले में पहली बार सामाजिक सम्मेलन हुआ,जिसमें समाज के तकरीबन सात सौ लोगों ने भाग लिया। इस दौरान समाज के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। सम्मेलन से समाज के लोगों में नई उर्जा का संचार हुआ। 

बुधवार, 3 अक्तूबर 2018

बीमा धारक को डेढ़ लाख शीघ्र भुगतान करने उपभोक्ता फोरम ने सुनाया फैसला,,,पिता की मौत के बाद बेटे ने सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में बीमा राशि के लिए किया था क्लेम

जांजगीर-चांपा। होम लोन लेने वाले व्यक्ति का बीमा कराने के नाम पर सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के चांपा ब्रांच द्वारा प्रीमियम की राशि जमा करा ली गई, लेकिन बीमा नहीं कराया गया, जिसके कारण अब बैंक को बीमा के रकम या पालिसी बांड एक माह के भीतर आवेदक को मय वादव्यय व मानसिक क्षतिपूर्ति के साथ भुगतान करना होगा। उपभोक्ता फोरम द्वारा दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद फैसला सुनाया गया है।
आवेदक से मिले जानकारी के अनुसार सदर बाजार चांपा निवासी मामचंद श्रीवास ने सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के स्थानीय शाखा से दो लाख ५० हजार रुपए का होम लोन लिया था। लोन के कव्हर के लिए बैंक द्वारा बीमा कराया गया, जिसका भी किश्त उपभोक्ता के खाते से काट लिया गया। लोन का किश्त लगातार पटाया जा रहा था, लेकिन मामचंद की मृत्यु पश्चात उसके पुत्र अशोक श्रीवास ने सेंट्रल बैंक प्रबंधक से बीमा क्लेम करने आवेदन किया। बैंक प्रबंधक द्वारा बीमा संबंधी जानकारी को लेकर आवेदक को घुमाया जा रहा था और सूचना के अधिकार के तहत भी उसे जानकारी नहीं मिली। वहीं बैंक द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम के शहडोल शाखा से बीमा कराने की जानकारी के आधार पर वहां पत्र व्यवहार किया गया, जहां से भी कोई जवाब नहीं मिलने पर मामला उपभोक्ता फोरम में प्रस्तुत किया गया। भारतीय जीवन बीमा निगम के शहडोल शाखा से उपभोक्ता फोरम को जानकारी दी गई की, वहां संबंधित का बीमा नहीं कराया गया है। इसके बाद बैंक व आवेदक की दलील सुनने के बाद उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष बीपी पांडेय, सदस्य मनरमण सिंह तथा मंजूलता राठौर ने फैसला सुनाया कि बैंक द्वारा आवेदक से बीमा पालिसी के एवज में लिए गए प्रीमियम के आधार पर बांड पेपर एक माह के भीतर प्रदान करे अन्यथा इंश्योरेंस कव्हर पत्र अनुसार इंश्योर्ड रकम एक लाख ५० हजार रुपए का भुगतान एक माह के भीतर करे। साथ ही आवेदक को वादव्यय बतौर तीन हजार तथा मानसिक क्षतिपूर्ति के एवज में २० हजार रुपए का भुगतान एक माह में करना होगा।
---------

मंगलवार, 2 अक्तूबर 2018

नवीन शासकीय महाविद्यालय नवागढ़ में मना सर्जिकल स्ट्राइक दिवस,,,

मिशन क्रांति न्यूज.
 जांजगीर चाम्पा। जिले के नवागढ़ ब्लॉक में नवीन शासकीय महाविद्यालय सर्जिकल स्ट्राइक दिवस व राष्ट्रीय से योजना कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस  दौरान महाविद्यालय में सभी छात्र छात्राओं व प्राध्यापको द्वारा एक  साथ राष्ट्र गान को सम्मान करते हुऐ सर्जिकल स्ट्राइक दिवस मनाया गया। जिसके अंतर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य बीके पटेल के मार्गदर्शन से कार्यक्रम को गति मिली। उन्होंने देश की सुरक्षा में सेना की महत्ता पर प्रकाश डाला। इतिहास विभागध्यक्ष प्रो , एस एन सावरकर ने सर्जिकल स्ट्राइक को समझाते हुए एक भारतीय नागरिक के उद्देश्यों के बारें में विस्तार से चर्चा की।

 हिंदी विभागध्यक्ष प्रो , एस के बंजारे ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक , हमारे भारतीय जवानों ने अपने प्राणों की आहूती देकर दुश्मनो के घर मे जा कर सर्जिकल  स्ट्राइक को अंजाम दिए।  इसमे हमे गौरवान्वित होना  चाहिए।  इस अवसर पर  कार्यक्रम अधिकारी प्रो स्नेहा थवाईत ने बताया की भारतीय गतिविधियों संस्कृति समाज मुल्क को सम्मान करें इसे हमे नही भूलना चाहिए। इस अवसर पर प्रो. विनीत जडाला प्रो महेंद्र महिलांगे प्रो,निर्मल अग्रवाल प्रो,लोकनात साहू , आदि उपस्थित रहे कर्यक्रम के सहभागी स्वमसेवक अमित खुटे , करन टंडन , संतोसी बंजारे रमा साहू पुष्पा साहू लंनिकान्त साहू  मुकेश कुमार उपस्थित रहे.

गांधी और शास्त्री जयंती पर नगर कांग्रेसियों ने की शहर के महापुरूषों के प्रतिमा की सफाई...

मिशन क्रांति न्यूज
जांजगीर चाम्पा। महात्मा गांधी और शास्त्री जी की जयंती पर नगर के कांग्रेस जनों द्वारा नगर में स्थापित 10 महापुरुषों की  प्रतिमा की सफाई की गई । कांंग्रेसियों ने महात्मा गांधी, शास्त्री के जयंती पर शहर में स्थापित प्रतिमा के अलावा डॉ. भीमराव अम्बेडकर, नेता जी सुभाषचंद्र बोस, सरदार वल्लभ भाई पटेल,बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल, रामकृष्ण राठौर, बीडी महंत, इंदिरा गांधी सहित दस महापुरूषों की प्रतिमा और परिसरों की सफाई की।

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस सचिव  रमेश  पैगवार, प्रवक्ता रफीक सिद्दीकी,नगर कांग्रेस अध्यक्ष विवेक सिसोदिया,प्रवक्ता शिशिर द्विवेदी,जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रिन्स शर्मा, महामंत्री ऋषिकेश उपाध्याय,हीरा महराज जी,सोशल मीडिया प्रभारी परमेश्वर निर्मले पार्षद रामकुमार यादव व भोलू यादव, नरसिम्हा यादव,राकेश कहरा,धनाऊराम किरण सहित अन्य कांग्रेसियों ने सहयोग प्रदान किया।



बेहतर सुविधा नहीं मिलने पर भड़के तीर्थयात्री,,,ट्रेवल एजेंट की कर दी पिटाई...

मिशन क्रांति न्यूज.
 जांंजगीर-चाम्पा। तीर्थयात्रा में बेहतर सुविधा नहीं मिलने से नाराज तीर्थयात्रियों ने श्री त्रिपाठी तीर्थ यात्रा पार्टी के ट्रेवल एजेंट की चांपा में जमकर पिटाई कर दी। यात्रीयों ने ट्रेवल एजेंट पर आरोप लगाया कि झांसा देकर श्री त्रिपाठी तीर्थयात्रा पार्टी जांजगीर द्वारा करीब सैकड़ों यात्रियों को गयाजी, इलाहाबाद,अयोध्या, विन्धयाचल की यात्रा कराई गई। जहां यात्रा के दौरान बेहतर सुविधा दिलाने के नाम पर  बकायदा प्रति यात्री से 15 हजार रुपए लिया गया था। यह यात्रा एक सप्ताह की थी। यात्रा पूर्ण होने के बाद  यात्री बस जब चांपा  पहुंची। तब अपनी शर्तों पर खरा नहीं उतरने का आरोप लगाते हुए यात्रियों ने ट्रेवल एजेंट की जमकर पिटाई कर दी। यात्रियों का कहना था कि उन्हें बीते 21 सितंबर से यात्रा में ले जाया गया था। जहां यात्रियों को 3 दिन में एक बार चाय मिलती थी जबकि ट्रेवल एजेंट हर दिन दो टाईम चाय देने के साथ अच्छी सुविधा दिलाने की बात कहकर यात्रियों को  कराने ले गए थे। वहीं भोजन भी समय पर नहीं दिया जाता था। ट्रेवल एजेंट की मनमानी इतनी कि कहीं पर भी शौच के लिए बस रोक दी जाती थी। यात्रीयों के ठहरने के लिए हफ्तेभर में एक भी दीन कोई धर्मशाला तक के इंतजामात नहीं किए गए थे। यात्रियों का आरोप है कि उनसे मोटी रकम लेकर उन्हें ठगा गया...उन्हें धोखा दिया गया। उन्हें यात्रा के दौरान काफी परेशानियां हुई है,,यात्री उक्त मामले की शिकायत का मन बन रहा हैं। बहरहाल ट्रेवल एजेंट द्वारा तीर्थयात्रा के नाम पर गांव के सीधे साधे भोले भाले यात्रीयों से मोटी रकम उगाही का यह सिलसिला बदस्तुर जारी है। इनके खिलाफ शिकायत नहीं किए जाने से ये बेखौफ हैं और तीर्थयात्रा को मोटी कमाई का जरिया बना लिए हैं।
ना पंजीयन, ना यात्रियों की बीमा
तीर्थ यात्रा पार्टी , संस्था अथवा समिति के नाम से रजिस्टर्ड होना चाहिए,लेकिन जिले में त्रिपाठी तीर्थपार्टी के अलावा कई ऐसी संस्था हैं जिनका फर्म सोसायटी अथवा संबंधित विभाग से कोई पंजीयन तक नहीं हैं ऐसे में सरकार को हर साल लाखों का चूना लग रहा है वहीं यात्रियों से मोटी कमाई के फेर में ट्रेवल एजेंट किसी भी तीर्थयात्रियों का बीमा तक कराना मुनासिब नहीं समझते। ऐसे में यात्रा के दौरान कुछ अनहोनी होने पर ट्रेवल एजेंट अपने हाथ खड़े कर लेता है जिससे यात्रियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है पर सवाल यह उठता है कि आखिर प्रशासन ऐसे मामलों पर लापरवाह और उदासीन क्यों है।
कार्रवाही नहीं होने से हौसले बुलंद
जिला मुख्यालय के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में तीर्थयात्रा पार्टी अथवा संस्था के एजेंट काफी सक्रिय हैं जो ग्रामीणों से मोटी रकम ऐंठकर उन्हें यात्रा के दौरान बेहतर सुविधा दिलाने की बात कहकर झांसे में लेते हैं और उनसे मोटी रकम ऐंठ लेते हैं लेकिन यात्रा के दौरान उनके सारे दावे खोखले साबित होते हैं, ऐसे में नाराज यात्री घर वापसी के बात खुद को ठगा महसूस करते हैं लेकिन इसकी शिकायत नहीं करते। जिससे ट्रेवल एजेंट के हौसले बुलंद हैं और तीर्थ यात्रा के नाम पर  ठगी का सिलसिला अनवरत जारी है। जिस पर शीघ्र लगाम लगना जरूरी है।
उपभोक्ता फोरम में कर सकते हैं शिकायत
जिला उपभोक्ता फोरम के सदस्य मनरमन सिंह ने बताया कि यदि तीर्थयात्रा पार्टी अथवा संस्था के ट्रेवल एजेंट द्वारा तीर्थयात्रा के दौरान बेहतर सुविधा का झांसा दिया गया है और यात्रियों को उक्त सुविधाएं नहीं मिल पाई है तो वे इसकी शिकायत जिला उपभोक्ता फोरम में कर सकते हैं।