रविवार, 22 जुलाई 2018

जिला कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी का गठन...उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, महामंत्री, संयुक्त महामंत्री, सचिव सहित प्रवक्ता की नियुक्ति


मिशन क्रांति न्यूज
जांजगीर-चांपा।  कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल के अनुमोदन से जिला कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, महामंत्री, संयुक्त महामंत्री, सचिव, प्रवक्ता, कार्यकारिणी सदस्यों की नई नियुक्तियां की गई है।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता रफ़ीक सिद्दीक़ी व शिशिर द्विवेदी ने बताया कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश शर्मा, उपाध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला, मनोज खरे, गीता देवांगन, कन्हैया राठौर, रमेश पैंगवार, किशन सोनी, जितेन्द्र बहादुर सिंह, रामलाल यादव, नवीन अग्रवाल, नीता थवाईत, संतोष साहू, विनोद शुक्ला, केवलचंद जैन, उत्तम पाटले, कोषाध्यक्ष आनंद अग्रवाल, महामंत्री राघवेन्द्र सिंह, बलराम चंद्रा, अनिल शुक्ला, नितेश वर्मा, आभाष बोस, सौरभ सिंह, धनराज सिंह, ऋषिकेश उपाध्याय, ऋषि शर्मा, शत्रुहनदास महंत, अंजु राठौर, भविष्य चंद्राकर,
कार्यकारिणी सदस्य नीलू पाण्डेय, दुरौरिन चौरसिया, प्रमीला बरेठ, संयुक्त महामंत्री राधे केशरवानी, राघवेन्द्र व्यास, रामकुमार यादव, शास्वत दीवान, दाउराम पटेल, हरदेव टंडन, प्रीतम अग्रवाल, सुनील साधवानी, गिरधर जायसवाल, किशोर अग्रवाल, देवकुमार पाण्डेय, रामदास वैष्णव, समिष्ठा कंसारी, मनोज तिवारी, मधुसूदन साहू, नील सिंह यादव, साधेश्वर गबेल, अब्दुल सखावत, सुदेश थवाईत, लव तिवारी, पंचसाय यादव, जोधीश चंद्रा, गोपाल गुलशन सोनी, अब्दुल रशीद, निहारिका सिंह, लहुरमन सिंह, राजेश सिंह, नंदकुमार सिंह, दिनेश दुबे, बरसाती चंद्रा, सचिवगण-रामविलास राठौर, हीरादास महंत, रामशरण कहरा, कल्याण बर्मन,
प्रमोद पाण्डेय, गोविन्द देवांगन, अज़ीज खान, दिनेश महंत, धनीराम टंडन, धनपत खरे, ओंकार राय सागर, पिन्टू भट्ट, घनश्याम देवांगन, संजय सिंह, राकेश काहरा, मिथुन राठौर, रामराज पाण्डेय, लक्ष्मण कश्यप, उत्तरा गभेल, परमेश्वर निर्मलकर, उर्मिला सिंह, अब्दुल रशीद, ज्योति नौरंगे, भुनेश्वर साहू, गुलाबुद्दीन खान, नवल सिंह चंदेल, भागवत कश्यप, बाबूलाल पटेल, सोशल मीडिया-हर्षवर्धन सिंह, परमेश्वर निर्मले, स्थायी आमंत्रित सदस्यगण-डॉ. चरणदास महंत, मोतीलाल देवांगन, चुन्नीलाल साहू, महंत रामसुन्दर दास, नोबल वर्मा, चैनसिंह सामले, सरोजा राठौर, लक्ष्मण मुकिम, रघुराज प्रसाद, शशिकांता राठौर,
मंजू सिंह, विशेष आमंत्रित सदस्यगण-तिलक राम सूर्यवंशी, गोपाल थवाईत, प्रेमचंद जायसी, रविशेखर भारद्वाज, मोहनमणी जाटवार, गोरेलाल बर्मन, शेषराज हरबंश, नंदकिशोर हरबंश, डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर, अवधेश गुप्ता, नज़ीर खान, श्यामसुन्दर अग्रवाल, खुलन सोनवानी, राजेश अग्रवाल, रवि पांडेय, संतोष शर्मा, पी.आर. मूलाबानी, मदन लाल अग्रवाल, नारायण सोनी, आरिफ अंसारी, गुलजार सिंह, सतीष दीवान, नैन अजगले, राघवेन्द्र राकेश सिंह, शिवदयाल खरे, लोचन साव, राधेलाल थवाईत,
डी.पी.साव, रवि सिसोदिया, देवेश सिंह, लगनसाय सूर्यवंशी, भरत लदेर, राधामोहन राय, मनहरण राठौर, हिपतुल्ला बुरहानी, श्वेता केशरवानी, रेशमा विजय सूर्यवंशी, ओंकार सिंह, ईश्वर सिंह, अजीत साहू, मन्नूलाल, सोमनाथ जलतारे, किशन कश्यप, कूपीत कश्यप, चिंता राम कश्यप, चिंतामणी गोस्वामी, लक्ष्मण चंद्रा, दुलारी चंद्रा, नवधा प्रसाद टंडन, शरद तिवारी, प्रकाश अग्रवाल, जोहन यादव, कृष्णकुमार अग्रवाल, सुरेश देवांगन हैं।

नवागढ़ परियोजना कार्यालय से अफसर और बाबू रहते हैं नदारद...विभागीय कामकाज हो रहा प्रभावित


      मिशन क्रांति न्यूज  जांजगीर-चाम्पा।  महिला एवं बाल विकास विभाग के नवागढ़ परियोजना कार्यालय में अफसर और बाबूओं की गैरमौजूदगी के कारण विभागीय कामकाज ठप है, यहां कम्यूटर आपरेटर के भरोसे दफ्तर संचालित है इसके बावजूद आज पर्यंत इन पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है जिससे अफसर और अधिनस्थ कर्मचारी मनमानी पर उतर आए हैं और अपने मन मुताबिक दफ्तर आते जाते हैं। शासन की मंशानुरूप आंगड़बाड़ी केंद्रों के सही ढंग से संचालन और महिलाओं की सुरक्षा और अधिकार के प्रति जागरूकता लाने महिला एवं बाल विकास विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसके लिए जिला मुख्यालय में विभाग के दफ्तर के अलावा हर ब्लाक में लाखों की लागत से सरकारी भवन तैयार कर परियोजना कार्यालय का संचालन किया जा रहा है जहां बकायदा अधिकारी और कर्मचारियों की नियुक्ति भी हुई है लेकिन नवागढ़ ब्लाक का परियोजना कार्यालय परियोजना अधिकारी और बाबूओं की गैरमौजूदगी के चलते कौड़ी काम का नहीं रह गया है..जहां विभाग का सरकारी दफ्तर तो है लेकिन यहां के अफसर बेपरवाह हैं वे आए दिन नदारद रहते हैं जिससे यहां का कामकाज ठप है, सोमवार को दोपहर तकरीबन साढ़े बारह बजे जब दैनिक आज की जनधारा की टीम ने दफ्तर पहुंचकर जायजा लिया तो वहां  एक कम्यूटर आपरेटर  के अलावा और कोई कर्मचारी था ही नहीं  जिसके भरोसे दफ्तर संचालित है ऐसे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के अलावा महिलाएं अपनी समस्याएं लेकर संबंधित विभाग के दफ्तर में पहुंचते हैं लेकिन अफसर और बाबू नदारद रहते हैं ऐसे में महिलाएं मायूस होकर लौट जाते हैं, यह किसी एक दिन की समस्या नहीं बल्कि हर रोज का नजारा है जहां आफिस बकायदि हर दिन खुलता है पर अफसर और बाबू मौजूद नहीं रहते...सबकी कुर्सी खाली पड़ा रहता है सिर्फ एक कम्यूटर आपरेटर अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहा है जो हर दिन निर्धारित समय पर पहुंचते हैं और अपने विभागीय कामकाज निपटाते हैं जो जिम्मेदारी उन्हें आला अफसरों द्वारा सौंपा गया रहता है, पर अफसोस उक्त परियोजना अधिकारी कब अपनी जिम्मेदारी समझेंगे और कार्यालय का कामकाज पटरी पल आएगी यह बड़ा सवाल है वहीं विभागीय उच्चाधिकारियों को भी ऐसे बेलगाम अफसर और बाबूओं पर लगाम लगाने की जरूरत है ताकि विभागीय काम प्रभावित ना हो।
बाबू का हर दिन मुख्यालय में काम
नवागढ़ परियोजना कार्यालय के कर्मचारी दिवाकर तिवारी  से जब उनके मोबाईल के जरिए संपर्क किया गया तो उन्होंने जिला मुख्यालय में ही विभागीय कामकाज  में व्यस्त होना बताया और डेढ़ घंटे में वापस परियोजना कार्यालय पहुंचने की बात कही जबकि विभागीय आला अफसरों के मुताबिक उस दिन उन्ह मुख्यालय में  इस तरह  की जिम्मेदारी सौंपी ही नहीं गई थी। विभाग के अधिकारी की मानें तो वे आए दिन इसी तरह बहानेबाजी कर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेता है। जिसका खामियाजा दफ्तर में विभागीय काम कराने पहुंचे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और महिलाओं को भुगतना पड़ता है
विभागीय कामकाज में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारी प्रीति खोखर चखियार ने कहा कि नवागढ़ ब्लाक के परियोजनाकार्यालय में अधिकारी कर्मचारी के नदारद होने की शिकायत मिलेगी तो शीघ्र कार्रवाई की जाएगी ।  विभागीय कामकाज में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे।

शुक्रवार, 20 जुलाई 2018

दहेज लोभी पति ने पत्नी को जहर पिलाकर जान से मारने का किया प्रयास,,,आरोपी जेल दाखिल


जांजगीर-चांपा। दहेज लोभी पति ने पत्नी को जहर पिलाकर जान से मारने का प्रयास किया,  मामले में पुलिस ने आरोपी पति को कोरबा से गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया। पुलिस के अनुसार कोरबा क्षेत्र की स्वेता तिवारी ने जांजगीर थाना पहुंचकर बीते 14 जून को एक लिखित शिकायत की। शिकायत में स्वेता तिवारी ने कहा कि उसका जांजगीर निवासी पति तुषार तिवारी दहेज की मांग करता था, शादी के बाद दहेज कम लाने की बात करते हुए ऊनके साथ हमेशा मारपीट करता है। बता दें कि दोनों की शादी करीब पांच साल पहले हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं।
मामले में जांजगीर पुलिस ने आरोपी तुषार तिवारी के खिलाफ धारा 498 के तहत अपराध दर्ज किया था। पुलिस ने विवेचना के दौरान पाया कि आरोपी तुषार तिवारी ने अपनी पत्नी को बीते 11 मार्च को कीटनाशक पिलाकर जान से मारने का प्रयास किया। इधर, कीटनाशक पिलाने के बाद स्वेता बेहोश हो गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। विवेचना के दौरान आरोपी पति के खिलाफ धारा 307 और जोड़ा गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी नीतू कमल ने एएसपी पंकज चंद्रा व एसडीओपी जितेन्द्र तिवारी को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष मार्गदर्शन दिया था। इस पर विशेष टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। इसी बीच 18 जुलाई को मुखबिर से पता चला कि आरोपी कोरबा में है। तब टीम ने कोरबा जाकर आरोपी तुषार तिवारी को गिरफ्तार किया और न्यालय में पेश कर आरोपी  को जेल दाखिल करा दिया।


मंगलवार, 17 जुलाई 2018

गलत इंजेक्शन लगाने से हुई बेटी की मौत,,, पिता ने डॉक्टर पर लगाया गंभीर आरोप,,,थाने में शिकायत कर अपराध दर्ज करने की मांग


जांजगीर-चाम्पा। गलत इंजेक्शन लगाने से एक नाबालिग लड़की की मौत का का मामला प्रकाश में आया है पिता ने अपनी बेटी के मौत के लिए बिर्रा के एक डॉक्टर  को जिम्मेदार ठहराते हुए थाने में इसकी शिकायत कर डॉक्टर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करने की गुहार लगाई है। शिकायत में बिर्रा निवासी राधेश्याम साहू ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी सावित्री साहू के पैर में दर्द होने पर उन्हें डॉक्टर यू आर देवांगन के पास ले गया, जहां उन्होंने इलाज की बात करते हूए पांच इंजेक्शन लगाए,जिससे सावित्री की हालत सुधरने की बजाय बिगड़ने लगी। वह बेहोश हो गई।  नाक से खून आने लगा व मुंह से लार और झाग निकलने लगा सावित्री के मामा ने डॉ से पूछा कि क्या हो रहा है तो डॉक्टर ने कहा कि कुछ नहीं इंजेक्शन के गर्मी के वजह से ऐसा हुआ है तबीयत बिगड़ते देख डॉक्टर ने सावित्री को इलाज के लिए चाम्पा ले जाने को कहा। सावित्री को गंभीर हालत में परिजन इलाज कराने  चाम्पा लेकर जा रहे थे तभी  तालदेवरी के पास सावत्री ने दम तोड़ दिया। हालांकि परिजनों ने सावित्री को चाम्पा के मिशन  हॉस्पिटल  ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने परीक्षण करके सावित्री को मृत घोषित कर दिया।  बहरहाल अभी इस मामले में कितनी सच्चाई है यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा। लेकिन इस मौत ने फिर एक बार डॉक्टरों पर सवालियि निशान खड़ा कर दिया है कि आखिर इलाज के नाम पर मोटी कमाई के फेर में किस तरह कुछ लापरवाह डॉक्टर मरीजों के जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है।

 डॉक्टर की लापरवाही से कई लोगों की गई जान
 परिजनों ने डॉ  यू.आर.देवांगन पर आरोप लगाया कि उनकी लापरवाही की वजह से इसके पहले भी कुछ लोगों को इलाज के दौरान अपनी जान गवानी पड़ी है। परिजनों ने आरोप लगाया कि श्री देवांगन आयुर्वेदिक डाक्टर होने के बावजूद भी धड़ल्ले  से अंग्रेजी दवाइयों का उपयोग कर मरीजों के जान से खेल रहा है । कुछ साल पहले भी दो तीन मरीजों
की जान ले चुका है। डॉ यू.आर.देवांगन किसी भी प्रकार के कार्रवाई नहीं होने के कारण उनके हौसले बुलंद है।


------

इंजी. शिखा भाजयुमो स्टडी सर्किल इंटर्नशिप में हिस्सा लेने दिल्ली रवाना,,,देश भर से 100 युवाओं में छ.ग. से एक का हुआ चयन,,,


जांजगीर-चाम्पा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवम भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय नेतृत्व के अधीन देश भर से 100 युवाओं का चयन हुआ था जिसमे छत्तीसगढ़ से एकमात्र इंजी. शिखा विकास शर्मा का चयन हुआ था। ज्ञात हो कि अप्रैल माह में भाजयुमो राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा देश भर से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे जिसमें 50 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त किये गए थे और उनमें से 100 युवाओं का चयन किया गया था।आज इंजी. शिखा अपने इंटर्नशिप की क्लास में भाग लेने आज दिल्ली रवाना हो रही हैं।उनका यह कार्यक्रम 19 जुलाई को राष्ट्रीय भाजपा कार्यालय में आयोजित है।जहाँ भाजपा के दिग्गज नेताओं के बीच सर्टिफिकेट सेरेमनी का आयोजन किया जाना है।छत्तीसगढ़ से एकमात्र जांजगीर चाम्पा जिले की बेटी का चयन होना जिले के लिए गौरव की बात है,, भाजपा के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है। 
बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ और स्वच्छता मिशन में महत्वपूर्ण योगदान
बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ के नगर संयोजक के रूप में शिखा शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। श्रीमती शर्मा पार्टी द्वारा उन्हें दी गई जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं..उन्होंने बेटियों और महिलाओं के  सम्मान में कई कार्यक्रम भी आयोजित कर महिला सशक्तीकरण पर जोर दिए। स्वचछ भारत मिशन के अंतर्गत उन्होंने विविध स्थानों में जाकर स्वच्छता की अलख जगाने का काम किया,ताकि  स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता आए।