शुक्रवार, 24 अगस्त 2018

इंजी शिखा को जांजगीर - चाम्पा लोकसभा क्षेत्र की आईटी सेल संयोजक की दी गई जिम्मेदारी,,,

मिशन क्रांति न्यूज.
 जांजगीर-चाम्पा।  क्षेत्रीय सांसद श्रीमती कमला पाटले एवं भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मेघाराम साहू जी की अनुशंसा पर छत्तीसगढ़ प्रदेश नेतृत्व द्वारा इंजी. शिखा शर्मा को जांजगीर-चाम्पा लोकसभा क्षेत्र का आईटी सेल संयोजक बनाया गया है। 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया का अधिकतम प्रयोग एवम युवाओं को इसमे जोड़ने हेतु यह महत्वपूर्ण जवाबदारी इंजी शिखा को दी गई है। जिसके लिए वे भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री एवम छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ अनिल जैन जी की बैठक जो की बिलासपुर में 28 सितंबर को रखी गई थी उसमें भाग लेकर उनसे मार्गदर्शन प्राप्त करके आई हैं। महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर  आशीष शांडिल्य,कांति यादव,डंकेश्वर यादव,प्रमोद कश्यप,बजरंग कश्यप,संगीता पांडेय,रजनी साहू,सरोज शर्मा,प्रखर तिवारी,ऋतिक शर्मा,पारस राठौर,आशिक सोनी,हिमांशु साव,शिवशंकर साहू,केशव पांडेय,चीकू सेन,रोहन योगेश्वर,राहुल सिंह,विकास अग्रवाल,प्रकाश सिंघानिया, विवेक सिंघल,अभ्युदय अग्रवाल सहित भाजपाईयों ने हर्ष व्यक्त की है।

आप मांगेगी मुख्यमंत्री से 15 सालों का हिसाब,,,एसडीएम कार्यालय का आज करेंगें घेराव


मिशन क्रांति न्यूज 
जांजगीर चाम्पा। आम आदमी पार्टी विधानसभा जांजगीर चाम्पा टीम द्वारा विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुख़्यमंत्री जी जवाब दो 15 साल का हिसाब दो कार्यक्रम के तहत 24 अगस्त को एसडीएम कार्यालय का घेराव कर मुख़्यमंत्री जी से उनके पिछले 15 साल के कार्यकाल का हिसाब मांगेगी।
आम आदमी पार्टी  विधानसभा टीम अपने घोषित प्रत्याशी संजय कुमार शर्मा के साथ 1 जून से विधानसभा के मतदान केंद्रों पर सीधी बात और बैठक आहूत कर लोगों से उनकी समस्याओं का संकलन किया है।
इन्हीं समस्याओं को लेकर जांजगीर चाम्पा विधानसभा के प्रत्याशी संजय कुमार शर्मा तथा विधानसभा की टीम एसडीएम जांजगीर के कार्यालय का घेराव करेगी।
आप के प्रत्याशी श्री शर्मा के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र के लोग प्रदेश के मुख्यमंत्री जी जवाब चाहते हैं कि सरकार अपनी जिम्मेदारी क्यों नहीं निभा रही हैं?
गांव तथा शहर के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं।
गांव के हजारों लोग ऐसे हैं जो शासन से मिलने वाली 350 रुपये प्रति माह की पेंशन के भरोसे जीते हैं।
उन्हें उक्त मासिक पेंशन पति माह न देकर 3-4 माह बाद दी जाती है।
गांव के लोग पीने का पानी, सड़क,नाली,तथा अधिक बिजली बिल आने की समस्याओं से जूझ रहे हैं और सरकार तथा विपक्ष में बैठे स्थानीय विधायक अपनी जिम्मेदारी से विमुख होकर सत्ता सुख भोग रहे हैं।
मुख्यमंत्री जी अगर लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं करते हैं तो आम आदमी पार्टी
लोगों की समस्याओं के आधार पर घोषणा पत्र बनाएगी और प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी की सरकार बना कर समस्याओं को दूर करेगी।

शराब बेचकर कर युवा पीढ़ी को नष्ट कर रही रमन सरकार - दिनेश शर्मा जन संवाद यात्रा पहुंचा गौरव ग्राम चोरभठ्ठी



मिशन क्रांति न्यूज
 जांजगीर-चाम्पा।  जन संवाद यात्रा के उद्देश्य से जांजगीर-चाम्पा विधानसभा क्षेत्र ग्राम चोरभट्ठी में कांग्रेस पार्टी के सक्रिय नेता दिनेश शर्मा पहुंचे। श्री शर्मा वहां महाप्रभु जगन्नाथ की पूजा-अर्चना के बाद पदयात्रा का शुभारंभ किया। तत्पश्चात जन संवाद कर महिलाओं से संवाद किया। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शराब के कारण युवा वर्ग गलत राह पर है। छत्तीसगढ़ की रमन सरकार दारू बेचकर हमारे युवा पीढ़ी को नष्ट कर रही है, जिससे अपराध भी बढ़ रहा है। गांव के बुजूर्ग श्री लतेल का सम्मान श्री शर्मा  ने किया। 

लगातार 2 घंटे संवाद चलने के दौरान गांव के गोविंद कश्यप ने कहा इस गांव यहां जो भी विकास हुआ उसमें दिनेश शर्मा का अमूल महत्वपूर्ण योगदान है। उसने बताया कि जो बेजा कब्जा गांव में हटाया गया उसके लिए दिनेश शर्मा ने प्रयास किया। महिलाओं ने पहल की गांव से चरागन मुक्त कराया गया। श्री शर्मा ने इस गांव को गौरव ग्राम बनाया गया। इस अवसर पर शंभूराणा सरपंच ने दिनेश शर्मा का शाल श्रीफल से स्वागत किया। जन संवाद यात्रा के अवसर पर परबुद्धु कश्यप, भीषम चतुर्वेदी, सुखदास महंत, प्रेम कश्यप, भेजराम, सीताराम, लक्षमण कश्यप, मोहन, रामखिलावन, विजय कुमार, सूरज चंद्रपाल, पुटाऊराम चैहान, उमेंदराम, अश्वनी कुर्मी, चंदन कश्यप, रामकिर्तन, सुखीराम, सरोजनी बाई रामेश्वरी, रमला, सुशीला, सीता, भुनेश्वरी, कौशल्या, बैसाखी, हरिक्रांति, मोंगरा, गीता, पार्वती, सुषमा रामकुमारी, उषा, कचरा, फिरतीन बाई उपस्थित थे।

शील साहित्य परिषद में कविगणों ने दी अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि,,, बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ की नगर संयोजक इंजी. शिखा शर्मा ने काव्यांजली सभा का किया आयोजन


  मिशन क्रांति न्यूज
जांजगीर-चाम्पा।
 शील साहित्य परिषद में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, ओजस्वी वक्ता,शिरोमणि कवि, भारत रत्न कीर्तिशेष अटल बिहारी बाजपेई जी को श्रद्धांजलि देने  काव्यांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के सभी शीर्ष कवियों ने काव्यपाठ कर अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी। यह आयोजन बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ की नगर संयोजक इंजी. शिखा शर्मा ने रखी।
कविगणों ने अटल जी के साथ बिताए पलों का जिक्र किया। इसी परिपेक्ष्य में शहर के वरिष्ठत कवि नरेंद्र श्रीवास्तव  ने उनसे कवि सम्मेलन में कई बार हुई मुलाकात और उनकी और अटल जी की एक ही पत्रिका में कविता छपने वाली बात बताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस काव्यांजलि सभा की आयोजिका इंजीनियर शिखा विकास शर्मा ने बताया की एक व्यक्ति अपने जीवन में एक पहलू ही जी पाता है पर अटल जी एक ऐसा व्यक्तित्व थे जिन्होंने एक ही जीवन में अनेकों पहलुओं को जिया उनकी कविताएं जगप्रसिद्ध हैं श्रद्धांजलि सभा में तो बहुत सी हो रही हैं पर मेरे मन में विचार आया कि एक कवि को श्रद्धांजलि देने हेतु और उन तक अपनी भावनाएं पहुंचाने हेतु कविता से अच्छा माध्यम कुछ नहीं हो सकता,,, इसीलिए शहर के सभी शीर्ष कवियों ने काव्यपाठ किया। बचाओ,बेटी पढ़ाओ की नगर संयोजक इंजी.  शिखा विकास शर्मा ने  काव्यांजलि सभा का आयोजन कर स्व.अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।  शहर के शीर्ष कवि गण आई एल यादव,सतीश सिंह,दिनेश रोहित चतुर्वेदी और मंच संचालन करते अंकित राठौर इन सभी शीर्ष कवियों ने अटल जी को अपनी कविता के जरिए श्रद्धांजलि दी। शहर के वरिष्ठतम गण विजय दुबे,बलदेव शर्मा,कृष्ण कुमार पांडेय, गोरेलाल शर्मा,गोविंद सोनी,सुरेश पैगवार,आनंद पांडेय,राजेश सिंह क्षत्रिय,राजेन्द्र शर्मा,चंद्रशेखर तिवारी,विवेक शर्मा,डंकेश्वर यादव,रितिक शर्मा,शिव साहू, बजरंग कश्यप,प्रमोद कश्यप,हिमांशु,प्रखर तिवारी,राजेन्द्र साहू आदि ने अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।


गुरुवार, 23 अगस्त 2018

श्रद्धांजलि सभा में हंसी ठिठोली और ठहाके लगाते रहे मंत्री,,,छत्तीसगढ़ राज्य के ऐसे जिम्मेदार नुमाइंदे,,जनप्रतिनिधियों से आखिर क्या उम्मीद करेगी जनता



■ अटल जी के जाने का रंज मात्र गम नहीं पार्टी के चंद नुमाइंदों को,,,आंखें भी नहीं हुई नम...
त्वरित टिप्पणी
डायमंड शुक्ला,,संपादक "मिशन क्रांति न्यूज"
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी बाजपेयी के जाने का छत्तीसगढ़ के कुछ मंत्रियों को जरा सा भी शोक नहीं,पछातावा नहीं हैं,,,यह हम नहीं कह रहे,,,बल्कि खुद छ.ग.राज्य के कुछ मंत्रियों ने स्व अटल जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने के लिए रखी गई एक श्रद्धांजलि सभा में साबित कर दिया,,, जी हां हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ राज्य के पंचायत और ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा और संसदीय मामलों के मंत्री अजय चंद्राकर और जल संसाधन विभाग, कृषि और जैव प्रौद्योगिकी, पशुपालन, मत्स्यपालन, अयाकुट, एंडोमेंट छत्तीसगढ़ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की। जो जनता को उनका रहनुमा बताते हैं,,,छत्तीसगढ़ के मंत्रीमंडल में जिम्मेदार पद पर होते हुए भी स्व. श्री अटल बिहारी बाजपेयी के एक श्रद्धांजलि सभा में मंच में बैठकर अजय चंद्राकर और बृजमोहन आपस में खुलेआम हंसी ठिठोली करते नजर आए...


यहां यह बताना लाजमी होगा कि उक्त श्रद्धांजलि सभा में भाजपाई श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे जहां स्व. अटल बिहारी बाजपेयी का अस्थि विविध नदियों में विसर्जन करने के लिए अस्थि कलश लेने सभी जिले से भाजपा के पदाधिकारीगण भी पहुंचे थे...इस सभा में यह बात तो साफ हो गया कि मंच में किसी के आदर्श पर चलने और उनके अमर होने की बड़ी बड़ी बातें करने वाले जनप्रतिनिधि किस तरह से उनकी श्रद्धांजलि सभा को मजाक बना कर रख देते हैं यह इसका ताजातरीन उदाहरण है...और यह सब भाजपा के सभी शीर्ष नेतागण,दिग्गज, और सारे मंत्रियों के सामने सार्वजनिक रूप से सामने आया...ऐसे में सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों को नसीहत देने वाले  खुद को जनमानस का रहनुमा बताने वाले भला ऐसे नेताओं से राज्य  के विकास और बदलाव की कल्पना बेमानी है पर अफसोस इन मंत्रियों की इतनी किरकिरी होने के बावजूद इन्हें अपने किए पर जरा सा भी अफसोस नहीं है...क्या ऐसे नेताओं के बलबूते राज्य और देश का सर्वांगिण  विकास हो पाएगा,,,क्या ऐसे कर्णधार राज्य और राष्ट्र की सभ्यता और संस्कृति के संरक्षण में अपनी भूमिका निभा पाएंगे... यह बड़ा सवाल है पर जवाब के लिए मुंह बंद है...चुप्पी साधे हैं।

गुरुवार, 9 अगस्त 2018

दुनिया का सबसे बड़ा परिवार, जिनकी पत्नियों की संख्या जानकर हो जाएंगे हैरान

खबरऑफबीट- देश मे छोटे परिवार को आजकल सभी जगह तवज्जो दिया जा रहा है एकल परिवारों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन ऐसे समय में एक ऐसा परिवार भी है, जो कि दुनिया का सबसे बड़ा परिवार है।      

 मिजोरम के बख्तवांग गांव में डेड जिओना नाम के एक व्यक्ति रहते हैं। इनकी आयु 67 वर्ष है, इनकी 39 पत्नियां हैं। सभी पत्नियों से इनके 94 लड़के हैं, इनके 14 लड़कों की शादी हो गयी है, जिनके 33 बच्चे हैं। इस प्रकार कुल 181 लोगों का परिवार है। सबसे खास बात यह है, कि सभी लोग एक साथ रहते हैं, और एक साथ ही सबका खाना बनता है। डेड जिओना की अभी शादी करने की इच्छा समाप्त नहीं हुई है, वो अभी और शादी करना चाहते हैं।
डेड जिओना के घर में प्रतिदिन 30 चिकन, 60 किलो आलू व सौ किलो चावल पकाए जाते हैं। यह परिवार वर्ष 2011 की जनगणना के बाद सरकार की नजर में आया था। डेड जिओना ही अपने गांव के सरपंच चुने जाते हैं ।

अभिनेता राजपाल यादव का एक डायलॉग "घर नहीं इसे जिला घोषित कर दो" इस घर के लिये बिल्कुल सटीक बैठता है।