रविवार, 30 सितंबर 2018

इंजी. शिखा को जांजगीर-चाम्पा लोकसभा क्षेत्र के आईटी सेल संयोजक की दी गई जिम्मेदारी


मिशन क्रांति न्यूज.
जांजगीर-चाम्पा। 
क्षेत्रीय सांसद श्रीमती कमला पाटले एवं भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मेघाराम साहू जी की अनुशंसा पर छत्तीसगढ़ प्रदेश नेतृत्व द्वारा इंजी. शिखा शर्मा को जांजगीर-चाम्पा लोकसभा क्षेत्र का आईटी सेल संयोजक बनाया गया है। 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया का अधिकतम प्रयोग एवम युवाओं को इसमे जोड़ने हेतु यह महत्वपूर्ण जवाबदारी इंजी शिखा को दी गई है। जिसके लिए वे भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री एवम छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ अनिल जैन जी की बैठक जो की बिलासपुर में 28 सितंबर को रखी गई थी उसमें भाग लेकर उनसे मार्गदर्शन प्राप्त करके आई हैं। महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर  आशीष शांडिल्य,कांति यादव,डंकेश्वर यादव,प्रमोद कश्यप,बजरंग कश्यप,संगीता पांडेय,रजनी साहू,सरोज शर्मा,प्रखर तिवारी,ऋतिक शर्मा,पारस राठौर,आशिक सोनी,हिमांशु साव,शिवशंकर साहू,केशव पांडेय,चीकू सेन,रोहन योगेश्वर,राहुल सिंह,विकास अग्रवाल,प्रकाश सिंघानिया, विवेक सिंघल,अभ्युदय अग्रवाल सहित भाजपाईयों ने हर्ष व्यक्त की है।

शनिवार, 29 सितंबर 2018

जन-जन को जोड़ने वाली योजना, संचार क्रांति - डॉक्टर संतोष मोदी

मिशन क्रांति न्यूज.
 जांजगीर चांपा।  विधानसभा के ग्राम भड़ेसर में संचार क्रांति योजना के तहत मोबाइल वितरण करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ट के जिला  संयोजक डॉक्टर संतोष मोदी ने अपने  उद्बोधन में  बताया कि  भारतीय जनता पार्टी नित डॉ रमन सिंह  की सरकार द्वारा  जो संचार क्रांति योजना  के तहत  ग्राम  की माता बहनों  को मोबाइल वितरण किया जा रहा है,वह जन-जन को जोड़ने का काम करेगा  और  जो लोग  सूचना का अभाव महसूस करते थे,यह मोबाइल वितरण कार्यक्रम उस आभाव को  प्रभाव में बदलते हुए क्षेत्र के हर प्रकार की उन्नति में  सहयोगात्मक होगा।आज  हमारे ग्राम के माता बहने जब  इस एंड्रॉयड मोबाइल फोन के द्वारा  शासन की योजनाओं को जानेंगे,तो उसका पूर्ण लाभ लेने के लिए  वह अपना  आवाज भी बुलंद कर सकती हैं ।शासन की योजना जैसे  102 एंबुलेंस गर्भवती माता के लिए है, 108 एंबुलेंस किसी भी गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज को ग्राम से अस्पताल तक पहुंचाने की उपलब्धि है,अभी अभी पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा  112 नंबर की सेवा  शुरू की गई है ,आज हर हाथ में मोबाइल होगा तो किसी भी प्रकार की पीड़ित व्यक्ति तत्कालीन सेवाओं का लाभ ले सकता है,किसी का इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है, हम सब  आज संकल्प लेते हैं कि फिर से डॉ रमन सिंह जी कि भाजपा नीत सरकार को मतदान करना है, और चौथी बार  पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी है,जिससे जो विकास की गंगा अविरल बह रही है,उसमें किसी प्रकार का बांध ना बन सके ,वह गंगा अविरल बहती रहे।कार्यर्कम में भाई हर्ष भुजासिया जी,ग्राम के सरपंच  श्रीमती राठौर जी, उपसरपंच भाई ईश्वर पांडे जी,मनोज पांडे जी,ग्राम के बूथ अध्यक्ष कन्हैया पांडे जी,निलेश कुमार,दुर्गेश राठौर,नारायण पांडे,लालू राठौर, विकास पांडे, सुदीप यादव, रामेश्वरी बरेठ, देवेंद्र बरेठ,चमारीन बाई यादव,हरा बाई साहू,अगन बरेठ,रथबाई साहु,भगवती बाई बरेठ,रमेश कुमार यादव,जगदीश पांडे, लखन साहू, भीम साहू ,ओम प्रकाश यादव, बाबूलाल ,तुला राम साहू, रूपेश पांडे ,तेजराम राठौर, शत्रुघ्न प्रसाद पांडे,तुला राम साहू,रमेश कुमार ,मेहतर लाल,संजय कुमार, अकाश कुमार,सुमित पांडे,देवेंद्र राठौर, अरविंद ,कुश कुमार एवं ग्राम की माता बहने भाई बंधु उपस्थित थे।


बुधवार, 26 सितंबर 2018

शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. प्रसाद पर परिजनों ने लगाया बच्चा बदलने का आरोप,,, अस्पताल परिसर में घंटो चलता रहा हंगामा


 मिशन क्रांति न्यूज
 जांजगीर-चांपा। जिला मुख्यालय में निजी अस्पताल चलाने वाले शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. आरएस प्रसाद पर परिजनों ने गंभीर आरोप लगाया है। जी हां सोमवार की रात परिजनों ने उसके स्वस्थ बच्चे को बदलने और मृत बच्चे को उन्हें सौंपने का आरोप लगाया है। डॉक्टर के इस कृत्य से बौखलाए परिजनों ने अस्पताल परिसर में घंटो जमकर हंगामा किया। मृत बच्चे के पिता का आरोप था कि जिला अस्पताल से एक स्वस्थ नवजात बच्चे को गंभीर बताकर बिना परिजनों से पूछे सीधे डॉ. प्रसाद के अस्पताल भेज दिया गया। यहां डॉ. प्रसाद ने बच्चे की दिमाग में चोट की बात कहकर उसे वेंटिलेटर में रखा। दो दिन तक इलाज के दौरान परिजनों ने जब अधिक खर्च कर सकने में असमर्थता जताई तो डॉक्टर ने सोमवार शाम को बच्चे को मृत बता दिया।
परिजनों का आरोप है कि एक स्वस्थ बच्चा अचानक कैसे मर सकता है। उन्होंने डॉक्टर प्रसाद पर उनका बच्चा बदलकर दूसरे को देने और उन्हें मृत बच्चा देने का आरोप लगाया है।
 परिजनों के  मुताबिक जांजगीर थाना अंतर्गत उदयबंद गांव के निवासी पंचराम की पत्नी सविता बाई ने 22 सितंबर को एक बेटे को जिला अस्पताल में जन्म दिया था। पंचराम का कहना है कि अचानक जिला अस्पताल की नर्स बच्चे को गंभीर बताते हुए खुद ही उसे लेकर डॉ. प्रसाद के अस्पताल ले आई।
यहां डॉक्टर ने बच्चे को गंभीर बताते हुए पहले तो भर्ती करने से साफ इंकार कर दिया किया और बाद में जब परिजनों ने रुपए की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया तो डॉक्टर ने बच्चे को एसएनसीयू में रख दिया। परिजनों का आरोप है कि नर्स को पहले परिजनों से सलाह करनी थी, लेकिन कमीशन के लालच में वह सीधे बच्चे को प्रसाद डॉक्टर के पास ले गई। यहां डॉ. आरएस प्रसाद ने बच्चे के बचने की कम संभावना बताते हुए उनके बच्चे को दो दिन बाद मृत बता दिया और उनके स्वस्थ बच्चे को दूसरी दंपति को बेच दिया है। परिजनों ने मांग की उन्हें उनका बच्चा दिया जाए और इसे लेकर पूरी रात अस्पताल में हंगामा चलता रहा।
क्या कहते हैं डाक्टर
डॉ. प्रसाद का कहना है कि बच्चे को इलाज के दौरान एसएनसीयू में रखा गया था और उसकी उनके पास पूरी वीडियो रिकार्डिंग भी है।
परिजनों के सलाह के बिना मरीज को रेफर करना गलत
जिला अस्पताल जांजगीर के सीएमएचओ डॉ. व्ही जयप्रकाश ने बताया कि परिजनों से बिना सलाह मशवरा किए किसी भी मरीज को  रेफर कर सीधे किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराना अनुचित है इस तरह की बात यदि सामने आती है तो जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही निजी अस्पताल के संचालक पर भी कार्रवाई होगी।
----

मंगलवार, 25 सितंबर 2018

पैसे के लेनदेन पर एक की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर,,,दो आरोपी गिरफ्तार


मिशन क्रांति न्यूज.
 जांजगीर चाम्पा। पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुआ,,,जिसमें चाकूबाजी से एक की मौत हो गई ।वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस के अनुसार पुरानी बस्ती भगत चौक निवासी गौरीशंकर निर्मलकर के पड़ोसी प्रमोद राठौर तथा निरंजन राठौर गौरीशंकर के घर में घुसकर पुराने पैसे के लेनदेन पर मारपीट करने लगे और चाकू मारकर विष्णु प्रसाद की निर्मम हत्या कर दी। वहीं गौरीशंकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 302,307 व 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रमोद उर्फ बबलू पिता निरंजन राठौर (30) और निरंजन पिता कलीराम राठौर (62) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

बैंक कैशियर की पत्नी के प्रेमी ने ही उसके पति को उतारा मौत के घाट...घर में घुसकर गला रेतकर दिया वारदात को अंजाम


◆ एसबीआई में पदस्थ बैंक कैशियर की कत्ल की गुत्थी सुलझी
◆ मामला प्रेम प्रसंग का 
जांजगीर-चांपा। बाराद्वार में बैंक के कैशियर की गला रेतकर हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है, जिसमें सनसनीखेज खुलासा हुआ है। जिसमें पत्नी के
 प्रेमी ने उसकेे साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।और  पति को मौत के घाट उतारा था।  पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है। हत्या के इस वारदात को उनकी पत्नी  और उसके प्रेमी ने ही अंजाम दिया था. दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर सक्ती न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।


22 सितंबर को जिले के बाराद्वार स्टेट बैंक में पदस्थ कैशियर रामकिशोर डोमर की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। हत्या उनके ही घर में हुई थी। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू की। आरोपियों ने मृतक के चार की बच्ची के सामने ही हत्या की थी. पूछताछ के दौरान इस बात का खुलासा हुआ। इसके बाद आरोपी साक्षी और प्रेमी कुलदीप साहू को  पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आरोपियों से दो मोबाइल और हत्या में इस्तेमाल चाकू को बरामद किया. फिलहाल दोनों आरोपी को सक्ती न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।


------





रविवार, 23 सितंबर 2018

प्रधानमंत्री का जांजगीर आगमन ऐतिहासिक,,,पर जिलेवासियों की उम्मीदों पर फिरा पानी नहीं मिली खास सौगाते..त्वरित टिप्पणी, डायमंड शुक्ला, संपादक मिशन क्रांति न्यूज...

◆ शासन-प्रशासन के महिनों की तैयारी और करोड़ों खर्च के बाववजूद आमजनमानस के हाथों कुछ नहीं लगा। 
 ◆ त्वरित टिप्पणी
डायमंड शुक्ला, 
संपादक
मिशन क्रांति न्यूज
आजादी के बाद जांजगीर में पहली बार किसी प्रधानमंत्री का आगमन हुआ। जी हां यह जिलेवासियों के लिए ऐतिहासिक पल रहा जब पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 22 सीतंबर 2018 को आगमन हुआ,,जिसे लेकर भाजपा पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के अलावा जिलेवासियों में खासा उत्साह दिखा,,चूंकि यह ऐतिहासिक पल जो था ऐसे में जिलेवासियों में एक नई विकास,नई सौगात की उम्मीद जगी। और जगना लाजमी भी था। आगमन पूर्व शासन- प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा,,और करोड़ो खर्च करने के बाद पीएम जांजगीर के पुलिस ग्राऊंड (खोखरा) में 22 सितंबर को आमसभा को संबोधित किया। अटल विकास यात्रा के दौरान जांजगीर प्रवास पर पीएम ने 3: 30 बजे आमसभा को सम्बोधित किया।  जहां श्री मोदी ने सभा संबोधन पर  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह कीे विकास की गाथा सुनाया। सरकारी योजनाओं का घंटों गुणगान किया और महज इस अवसर पर पीएम मोदी ने रिमोट का बठन दबाकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की सड़कों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में बिलासपुर अनूपपुर तीसरी लाईन का शिलान्यास किया,जबकि लोगों के जेहन में श्री मोदी द्वारा जिले को मेडिकल

कालेज,,,विश्वविद्यालय जैसे कोई बड़ी सौगात  दिए जाने उम्मीद लगाए बैठे थे लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया। लोग कई तरह की अटकलें लगाते देखे गए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहली बार जांजगीर आगमन.के बाद भी जिलेवासियों के लिए कोई बड़ी सौगात ना देना काफी निंदनीय और तकलीफ वाली बात है। उन्होंने ऐसे आयोजनों में फिजुल खर्ची बताया। बहरहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जांजगीर आगमन ऐतिहासिक रहा लेकिन बड़ी सौगात नहीं देने पर लोग सरकार को कोसते हुए नाखुश नजर आए और हो भी क्यों नहीं लोगों की उम्मीदों पर पानी जो फिर गया। विडम्बना तो यह है कि क्षेत्रीय सांसद श्रीमती कमला पाटले ने भी जांजगीर में प्रधानमंत्री प्रवास के दौरान इस ऐतिहासिक पल में अपने उद्बोधन में एक भी बार लोगों की समस्या और मांगों से उन्हें अवगत कराना मुनासिब नहीं समझा,,,उन्होंने भी किसानों की सूध ली ना बेरोजगारों की।  सिर्फ किसानों की खुशहाली की बात करते रहे। जबकि यहां समस्याएं इतनी है कि बयां करना मुश्किल है अखबारों की सुर्खियों में आए दिन समस्याओं के बारे में खबर प्रकाशन होते रहता है। बहरहाल शासन-प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच पीएम आए और मुस्कुराकर चल दिए,, लेकिन किसी जनप्रतिनिधियों को लोगों की समस्याओं से सरोकार नहीं। शायद यही वजह कि लोगों को कोई बड़ी सौगात नहीं मिली और उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया। लोगों को झुनझुना थमा दिया गया और पार्टी के लोग पीएम के आगमन पर खुद की पीठथपथपाते दिखे।

-----

शनिवार, 22 सितंबर 2018

2022 तक होगा हर गरीब परिवार के पास खुद का पक्का मकान : पीएम नरेंद्र मोदी,,,अटल विकास यात्रा पर जांजगीर प्रवास के दौरान पीएम ने पुलिस लाईन खोखरा में आमसभा को किया संबोधित,

मिशन क्रांति न्यूज 
जांजगीर चाम्पा। दिल्ली हो या छत्तीसगढ़ गांव , हो या शहर हर किसी को उनकी आवश्यकताओं की पूर्ती के लिए सुविधा मिलनी चाहिए...देश का हर नागरिक को सरकारी योजनाओं का बराबर लाभ मिले...भाजपा सरकार की यही नियती रहा है और नियत भी यही है आने वाले समय में 2022 तक हर गरीब परिवार के पास खुद का पक्का मकान होगा। उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जांजगीर प्रवास के दौरान पुलिस लाईन खोखरा में आमसभा को संबोधित करते हुए कही। श्री मोदी ने कहा कि आप सभी का प्यार हमें कुछ नया करने की प्रेरणा देती है..ऊर्जा का संचार होता है जनमानस हमारी ताकत है। हम अटल बिहारी बाजपेयी जी के आदर्शों पर चलकर सपने को साकार कर रहे हैं,,पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने देश को तीन राज्य दिए। उत्तराखंड,झारखंड और छत्तीसगढ़ । अटल जी का इन नए राज्यों के गठन के पीछे एक ही उद्देश्य था यहां बसे आदिवासियों का कल्याण करना, भारत के विकास यात्रा में अहम भूमिका के लिए तैयार करना। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि इतने सालों तक कांग्रेस की सरकार रही लेकिन गरीबों की सूध नहीं ली। लेकिन भाजपा सबका साथ,सबका विकास को मूलमंत्र मानकर देश के सर्विंगीण विकास में अपनी भागीदारी निभा रहा है, छत्तीसगढ़ के लोग इतने समझदार हैं कि उन्होंने पूर्ण बहुमत के साथ  स्थिर सरकार दी। यहां चावल वाले बाबा डा रमन सिंह ने छत्तीसगढ के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। यही वजह है कि आज छत्तीसगढ़ नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि किसानों के धान के समर्थन मूल्य में अब 200 रूपये की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत छत्तीसगढ़ में शत प्रतिशत शौचालय निर्माण कराया गया। उन्होंने कहा कि 2022 तक हर किसानों की आमदनी दोगुनी होगी। क्षेत्रीय सांसद श्रीमती कमला पाटले ने कहा कि जांजगीर चाम्पा कृषि प्रधान  जिला है केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे कई योजनाओं का लाभ किसानों को मिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जांजगीर आगमन सबके लिए गौरव की बात है। भाजपा सरकार हर वर्ग का विकास चाहता है और इसके लिए हम सब दृढ़ संकल्पित हैं।

पीएम ने रिमोड का बटन दबाकर किया शिलान्यास और भूमिपूजन
जांजगीर प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीे ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की सड़को का रिमोट का बटन दबाकर लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। साथ ही  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर अनूपपुर तीसरी लाईन का शिलान्यास भी किया।

 जांजगीर वासियों को नहीं मिला विशेष सौगात
छत्तीसगढ़ के जांजगीर में आजादी के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हुआ। जिसे लेकर पार्टी के अलावा जांजगीर चाम्पा वासियों में काफी उत्साह दिखा लेकिन पीएम ने जिलेवासियों को कोई विशेष सौगात नहीं दी। जिसे लेकर लोग कई तरह की अटकलें लगाते दिखे।
लोग जिले में मेडिकल कालेज अथवा विश्वविद्यालय की घोषणा की उम्मीद लगाए थे जिस पर पूरी तरह पानी फिर गया। क्योंकि पीएम ने कोई बड़ी घोषणा ही नहीं की।
-------

गुरुवार, 20 सितंबर 2018

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जांजगीर आगमन पर जानिए किस तरह की होगी पार्किंग व्यवस्था...



◆ डायमंड शुक्ला
 मिशन क्रांति न्यूज.जांजगीर-चाम्पा।
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 सितंबर को जांजगीर आगमन की तैयारी को लेकर  जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है,,,इसी परिपेक्ष्य में कार्यक्रम स्थल के लिये व्यापक तैयारी की गई है। जिला प्रशासन ने पार्किंग के लिये मैप जारी कर आम लोगों को इसकी जानकारी मुहैया कराया है,जिससे लोगों को पीएम के इस कार्यक्रम में पहुंचने  में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.कार्यक्रम स्थल के लिये वाहन पार्किंग की व्यवस्था इस प्रकार रहेगी. I
पी-1  (टीसीएल कॉलेज परिसर) व्ही.आई.पी.- 01 वाहन पार्किग
पी-2  (पुलिस क्वार्टर के सामने)  व्ही.आई.पी. – 02
पी-3  (श्रम कार्यालय परिसर)  मीडिया वाहन एवं शासकीय वाहन पार्किग
पी-4  (मंडी ग्राउण्ड केरा रोड) शिवरीनारायण व डभरा, बिर्रा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग
पी-5  (पुलिस हाउसिंग मैदान) शिवरीनारायण व डभरा, बिर्रा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग
पी-6  (मिनी स्टेडियम मुनुंद रोड) चांपा, कोरबा, सक्ती की ओर से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग
पी-7 (खोखराभाठा मुक्तिधाम) ससहा, पामगढ़, अकलतरा  की ओर से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग
पी-8 (चर्च मैदान) नैला, धाराशिव, बलौदा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग
पी-9  (हॉकी मैदान) नैला बलौदा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग
पी-10 (हाई स्कूल  क्रमांक 01 मैदान ) रिजर्व पार्किंग
पी-11 (हाईस्कूल नं. 02 मुनुंद रोड)  चांपा, सक्ती, कोरबा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग
पी-12 (मिनी स्टेडियम के बाहर) चांपा सक्ती कोरबा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग
पी-13  (डाल्फिन स्कूल मैदान) केरा मार्ग से आने वाले शिवरीनारायण, डभरा, बिर्रा की ओर से आने वाले
वाहनों के लिए पार्किंग
पी-14 में नैला-बलौदा की ओर से आने वाले वाहनो को नेताजी चैक, लिंक रोड, बीटीआई चैक, खोखसा फाटक होते हुए मुनुंद के मिनीस्टेडियम, और मुनंद के ही हाईस्कूल मैदान में वाहनो की पार्किग  करवाई जायेगी
पी-15 (निर्माणाधीन एनएच) अकलतरा की ओर से आने वाले वाहन तक पहुंचेगे )
पी-16 (एफसीआई साईधाम) मुनुंद की ओर से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था की गई है।

चैतन्य कालेज पामगढ़ के छात्रों ने बाईक रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक


मिशन क्रांति न्यूज
 जांजगीर-चाम्पा। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत चैतन्य कालेज पामगढ़ के छात्रों ने बाइक रैली निकाली । इस दौरान मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग के बारे में बताया। छात्रों की यह रैली महाविद्यालय से निकलकर अकलतरा मोड़ से होते हुए तहसील होते हुए पुनः महाविद्यालय में समाप्त हुई। इस बीच मतदाताओं को मताधिकार व अपने मत का सही उपयोग व नए मतदाता को मतदाता सूची में नाम जुड़वा कर परिचय पत्र प्राप्त करने तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूक किया गया। रैली के पूर्व स्लोगन प्रतियोगिता व परिचर्चा का आयोजन किया गया। इसके बाद स्वस्थ मतदान का वचन व शपथ लिया गया। छात्र छात्राओं ने शपथ ली कि हम, भारत के नागरिक,
लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हैं और यह वचन देते हैं कि हम स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन में भागीदार बनेंगे और निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और अपने आसपास के लोगों को एवं परिवार के सदस्यों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।

 कॉलेज के संचालक वीरेंद्र तिवारी ने जागरूकता अभियान के तहत कहा कि उत्साह के साथ आगामी होने वाले मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करें। अधिक से अधिक मतदान होने से सही प्रतिनिधि का चयन होता है। विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में स्वच्छ और मजबूत सरकार बनाने के लिए अपना मत देने बूथ पर अवश्य जाएं। प्राचार्य डॉ. शरद के. वाजपेयी ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक है कि इस देश का प्रत्येक नागरिक निर्वाचन में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें, जबकि देखा गया है कि मतदान दिवस में महिला मतदाताओं की संख्या कम रहती है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी संजय बघेल ने कहा कि आज युवाओं की नैतिक जिम्मेदारी है कि मतदान के लिए वह स्वयं जागरूक हो। साथ ही परिवार के सदस्यों को भी मतदान के लिए जागरूक करें। मतदाता जागरूकता रैली में कार्यक्रम में महाविद्यालयीन स्टाफ सहित छात्र -छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


रविवार, 16 सितंबर 2018

लोगों की आस्था से खिलवाड़, गणेशोत्सव में चंदा के नाम पर कूपन के जरिए अवैध उगाही,.नैला में रेल्वे स्टेशन परिसर में विराजे गणपति के दर्शानार्थियों को कूपन कटवाने दिया जा रहा प्रलोभन.

◆ गणेश पंडाल के बाहर कूपन काटने कुर्सी टेबल लगाकर बैठे रहते हैं गणेशोत्सव समिति के कार्यकर्ता 
मिशन क्रांति न्यूज
जांजगीर-चाम्पा।  शहर सहित ग्रामिण अंचल में जहां हर तरफ गणेशोत्सव की धूम है, आसपास के लोग जिला मुख्यालय में जगह-जगह विराजे विघ्नहर्ता गणेश की प्रतिमा को देखने परिवार सहित पहुंच रहे हैं, वहीं नैला में रेल्वे स्टेशन परिसर में विराजे गणपति के दर्शनार्थियों को गणेश पंडाल में प्रवेश करने के पहले ही गणेशोत्सव समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा चंदा के नाम पर कूपन थमाने प्रलोभन दिया जाता है, जिससे लोगों की आस्था पर ठेस पहुंचता है,,,इतना ही नहीं हद तो तब हो जाती है जब कार्यकर्ताओं द्वारा पंडाल के अंदर भी गणेश जी की प्रतिमा के दर्शन के दौरान वहां चंदा के नाम पर कूपन कटवाने  जोरआजमाईश किया जाता है...रविवार को जब मिशन क्रांति न्यूज की टीम पहुंची तो गणेशोत्सव पंडाल के बाहर का नजारा देख हतप्रभ रह गए,जहां बकायदा समिति के सदस्य कुर्सी लगाए बैठे नजर आए,,जो विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी की दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं से भगवान गणेश जी के चंदा के नाम कूपन कटवाने प्रलोभन देते नजर आए ऐसा लग रहा था मानो प्रथम दृष्टया उक्त नजारे को देख ऐसा प्रतित हो रहा था कि गणेश जी के दर्शन करने नहीं बल्कि किसी सर्कस या मीना बाजार पहुंच गए हैं, जहां चंदा और कूपन के नाम धर्म और लोगों की आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं इतना ही नहीं हद तो तब हो गई जब पंडाल के अंदर प्रवेश करने पर वहां भी गणोशोत्सव समिति के सदस्य  कूपन के जरिए अपनी दुकानदारी चला रहे थे और यहां तक उनके वालिंटियर गणेश दर्शन कर रहे श्रद्धालुओं को बार-बार जाकर चंदा के नाम पर कूपन कटवाने की जिद कर रहे थे कभी बच्चों के नाम पर तो कभी बड़ों के नाम पर। यह सिलसिला गणेशोत्सव के पूरे दिनों तक अनवरत जारी रहता है.. खासकर  ग्रामिण ऐसे नजारे देख समझ नही पाते वे कई बार प्रलोभन  में आकर कूपन कटवा लेते हैं लेकिन खुद को ठगा सा महसूस करते हैं हालांकि इस बात का जिक्र वे किसी से नहीं करते,,,बहरहाल यह सिलसिला नैला के रेल्वे स्टेशन परिसर में धड़ल्ले से जारी है जिस पर विराम लग पाना मुश्किल लग रहा है जो लोगों की धार्मिक भावना को आहत पहुंचाने का काम कर रहा है इसके बावजूद चंदा के नाम पर कूपन के सहारे लोगों से अवैध उगाही का सिलसिला बदस्तुर जारी है। 

सोमवार, 10 सितंबर 2018

गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों का हुआ सम्मान,,,पिछले चार साल से भैंसमुड़ी में होता हैआयोजन

मिशन क्रांति न्यूज।
 जांजगीर-चाम्पा। नवागढ़ ब्लाक के ग्राम भैंसमुड़ी में पोरा त्यौहार के अवसर पर गेडी़ दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र से दर्जनों प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का  प्रदर्शन किया। विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
ग्राम पंचायत भैसमुड़ी में पिछले चार वर्षों से लगातार  आयोजित हो रहे गेड़ी प्रतियोगित ने जिले के साथ प्रदेश में एक विशिष्ट पहचान बनाई है ।

 लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जाने वाला यह खेल भैसमुडी के मैदान में हुआ। जिसे देखने के लिए दूर-दूर से दर्शक हजारों की संख्या मे पहुंचे।
 इस प्रतियोगिता में प्रथम जसवंत ग्राम बोरदा, द्वितीय चितरंजन दास, तृतीय बलिराम साहू रहे, जिन्हें शील्ड और नगद राशि से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भाजपा के जिला महामंत्री प्रशांत सिंह ठाकुर , नवागढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा जिला महामंत्री अमर सुल्तानिया, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू महंत, जनपद सदस्य तृप्ती सिंह और सरपंच  श्रीमती भुवनेश्वरी कश्यप उपस्थित थे।
. कार्यक्रम को सफल बनाने आयोजन समिति के समर्थ सिंह, नागेंद्र प्रसाद चतुर्वेदी,  वीरेंद्र कश्यप , गंगाराम कर्ष, सुखपाल कश्यप ,भारत  कश्यप ,गंगासागर साहू, सक्रियता से जुटे रहे।

-------------

जगमहंत और धाराशिव में जनपद अध्यक्ष ने किया मोबाईल वितरण


मिशन क्रांति न्यूज
जांजगीर-चाम्पा। जनपद पंचायत नवागढ़ अन्तर्गत ग्राम पंचायत जगमहंत व धाराशिव में संचार क्रांति योजना के तहत हितग्राहियों को  मोबाइल  का वितरण जनपद अध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया गया। उपस्थित ग्रामीणों को अध्यक्ष श्री सिंह ने भाजपा सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य में बैठे भाजपा सरकार गांव-गरीब, किसानों व बेरोजगार को हित में कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह द्वारा करोड़ों खर्च कर संचार क्रांति योजना के तहत गरीबों को मुक्त मोबाईल फोन का वितरण किया जा रहा है, जिससे प्रदेशवासियों में एक नयी संचार होगी। मोबाईल वितरण के दौरान जगमहंत के सरपंच प्रशांत सिंह, सचिव अमृतलाल यादव, नोडल अधिकारी पी.एस पोर्ते, जनपद सदस्य प्रतिमदास, ग्राम कोटवार भिखारी दास, अब्दुल सिद्धिकी, रोजगार सहायक रामकुंवर, ग्रामवासी आशा सिंह, मनी बाई, ज्योति सिंह, राधा बाई, शशि सिंह, पंचमती, उपसरपंच टीकाराम, महेन्द्रपाल सिंह, रामेश्वर, लक्ष्मी प्रसाद, सुखपाल सिंह, दुर्गेश सिंह, दूजराम, पुनीराम, दिलीप सिंह व ग्राम धाराशिव में सरपंच पवन यादव, रामेश्वर पटेल सहित दोनो ग्रामों में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
-----------------------

शुक्रवार, 7 सितंबर 2018

विधानसभा चुनाव में ग्रामीण चिकित्सकों की होगी अहम भूमिका - डॉ संतोष मोदी

मिशन क्रांति न्यूज
जांजगीर चांपा। विधानसभा के ग्राम अमोदा में निजी चिकित्सक संघ की बैठक आहूत हुई, जिसमें  मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर संतोष मोदी जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी जिला जांजगीर चांपा उपस्थित थे। उन्होंने अपने मुख्य अतिथि उद्बोधन में बताया कि ग्राम के जो निजी चिकित्सक है उनकी भूमिका इस विधानसभा चुनाव में विशेष है,क्योंकि आप निरंतर निस्वार्थ सेवा भाव से ग्राम के ग्रामीणों की सेवा करते हैं और ग्रामीण जन आपसे अत्यधिक अपेक्षाएं रखते हैं,जिसको आप संतुलित रुप से सेवा करते हुए ग्रामीणों की जान माल की रक्षा करते हैं। आपकी सेवा जन-जन तक निचले स्तर के लोगों तक पहुंचती है। आप सभी कौशल विकास द्वारा जो पाठ्यक्रम पढ़ाया जा रहा है उसका लाभ लेकर सर्टिफिकेट प्राप्त करें और ग्राम ग्रामीणों की सेवा करने में आगे बढ़ें। आभार व्यक्त राम गोपाल सोनी ने किया। कार्यक्रम में पूरे क्षेत्र से डा. सीता राम देवांगन, डॉ रामकृष्ण कटकवार, डॉ तुलाराम करियारे, डॉ जलेश्वर कश्यप, डॉक्टर भूपेश गढ़वाल, डॉक्टर दिलीप बर्मन, डॉ भागीरथी धिवर, डॉ योगेंद्र, डॉ. रिको विश्वास, डॉ. महावीर, डॉ.सीताराम देवांगन, डॉ. शिव कुमार देवांगन, डॉ. संतोष कुमार, डॉ.मेवालाल देवांगन, डॉ डी डी गढेवाल, डॉ अशोक कुमार राय, दयाराम कुर्रे आदि क्षेत्र से डॉक्टर उपस्थित थे।

जनपद अध्यक्ष ने हितग्राहियो को बांटे स्मार्टफोन..

जांजगीर - चाम्पा। संचार क्रांति योजनान्तर्गत मंगलवार 4 सितंबर को ग्राम हरदी, ठाकुरदिया में जनपद अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह द्वारा हितग्राहियो को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्राम सरपंच, पंच सहित ग्राम के प्रबुद्ध नागरिक गण एवं बड़ी संख्या में मोबाइल हितग्राही उपस्थित रहे।